रिजर्व बैंक ने दो सहकारी बैंकों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

By भाषा | Updated: November 4, 2020 23:00 IST2020-11-04T23:00:59+5:302020-11-04T23:00:59+5:30

Reserve Bank imposed fine of Rs 15 lakh on two cooperative banks | रिजर्व बैंक ने दो सहकारी बैंकों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

रिजर्व बैंक ने दो सहकारी बैंकों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

मुंबई, चार नवंबर रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर सहकारी क्षेत्र के दो बैंकों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

रिजर्व बैंक ने एक वक्तव्य में यह जानकारी देते हुये कहा कि कर्नाटक के देवांगिर स्थित मिलाठ को-अपरेटिव बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। केन्द्रीय बैंक द्वारा बैंक को दिये गये निर्देश का पालन नहीं करने पर यह जुर्माना लगाया गया।

एक अन्य वक्तव्य में रिजर्व बैंक ने कहा कि तमिल नाडु के तुतीकुडी स्थित तिरुवईकुतम को-आपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड पर उसके निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बैंक को निदेशकों को कर्ज और अग्रिम देने से रोका गया था।

वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों ही मामलों में जुर्माना नियामकीय अनुपालन में खामी के चलते लगाया गया है।

Web Title: Reserve Bank imposed fine of Rs 15 lakh on two cooperative banks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे