रिलायंस इंडस्ट्रीजः बाजार पूंजीकरण 200 अरब डॉलर को पार, पहली भारतीय कंपनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2020 08:58 PM2020-09-10T20:58:38+5:302020-09-10T20:59:44+5:30

बीएसई में दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 15,84,908 करोड़ रुपये यानी 215.75 अरब डॉलर पर पहुंच गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर 7.10 प्रतिशत चढ़कर 2,314.65 रुपये पर बंद हुआ

Reliance Industries Market Capitalization Crosses $ 200 Billion First Indian Company | रिलायंस इंडस्ट्रीजः बाजार पूंजीकरण 200 अरब डॉलर को पार, पहली भारतीय कंपनी

कारोबार के दौरान यह 8.49 प्रतिशत बढ़कर 2,344.95 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच गया था।

Highlightsकीर्तिमान हासिल करने वाली वह पहली भारतीय कंपनी बन गई है। कंपनी का शेयर बृहस्पतिवार को सात प्रतिशत से अधिक चढ़कर बंद हुआ।लगातार नये मुकाम बना रही रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को 200 अरब डॉलर को पार कर गया।दिन में कारोबार के दौरान यह 8.45 प्रतिशत बढ़कर 2,343.90 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया था।

नई दिल्ली/मुंबईः शेयर बाजार में लगातार नये मुकाम बना रही रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को 200 अरब डॉलर को पार कर गया।

यह कीर्तिमान हासिल करने वाली वह पहली भारतीय कंपनी बन गई है। कंपनी का शेयर बृहस्पतिवार को सात प्रतिशत से अधिक चढ़कर बंद हुआ। बीएसई में दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 15,84,908 करोड़ रुपये यानी 215.75 अरब डॉलर पर पहुंच गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर 7.10 प्रतिशत चढ़कर 2,314.65 रुपये पर बंद हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान यह 8.45 प्रतिशत बढ़कर 2,343.90 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि, कारोबार समाप्ति पर बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,67,350.26 करोड़ रुपये यानी 199.74 अरब डॉलर रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 7.29 प्रतिशत चढ़कर 2,319 पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 8.49 प्रतिशत बढ़कर 2,344.95 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच गया था।

शेयर बाजारों में तेजी से निवेशकों की पूंजी 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजारों में लगातार दो दिन की गिरावट के बाद बृहस्पतिवार को आए उछाल से निवेशकों की पूंजी 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 646.40 अंक यानी 1.69 प्रतिशत बढ़कर 38,840.32 अंक पर बंद हुआ। इसके चलते बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2,20,928.11 करोड़ रुपये बढ़कर 1,55,21,743.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में बृहस्पतिवार को 1,789 के शेयरों के मूल्य में बढ़त, 922 के शेयरों में गिरावट देखी गयी।

जबकि 165 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे। जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय शेयर सूचकांकों में आज मजबूती रही। यह मजबूती रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर मूल्य में बढ़त की बदौलत आई है। निफ्टी में आई बढ़त में आधे से अधिक वृद्धि में रिलायंस का योगदान रहा है। बाजार के सकारात्मक रुख में वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों की भी भूमिका रही है।’’

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान अब तक के सर्वोच्च स्तर 2344- 2345 रुपये तक पहुंच गया था। ऐसी रिपोर्ट थी कि रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी बेचने को लेकर रिलायंस और अमेजन के बीच बातचीत चल रही है। अंत में कंपनी का शेयर पिछले दिन के मुकाबले 7.10 प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ।

Web Title: Reliance Industries Market Capitalization Crosses $ 200 Billion First Indian Company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे