रिलाइंस होम फाइंनेस को बीते वर्ष की मार्च तिमाही में 445 करोड़ का शुद्ध घाटा

By भाषा | Published: May 8, 2021 08:37 PM2021-05-08T20:37:50+5:302021-05-08T20:37:50+5:30

Reliance Home Finance reported a net loss of 445 crores in the March quarter of the previous year | रिलाइंस होम फाइंनेस को बीते वर्ष की मार्च तिमाही में 445 करोड़ का शुद्ध घाटा

रिलाइंस होम फाइंनेस को बीते वर्ष की मार्च तिमाही में 445 करोड़ का शुद्ध घाटा

नयी दिल्ली आठ मई रिलाइंस होम फाइनेंस को मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 444.62 करोड़ रुपये का शुद्ध घटा दर्ज किया है । कंपनी को मार्च 2020 में समाप्त तिमाही में भी 238.37 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध नुकसान हुआ था।

अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल की इस अनुषंगी कंपनी को पिछले वर्ष दिसंबर तिमाही में भी 339.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घटा हुआ था।

आवास ऋण काकारेाबार करने वाली इस कांपनी इस समय ऋण समाधान प्रक्रिया के दौर से गुजर रही है।

कंपनी की कुल आय इस साल मार्च तिमाही में 42.4 प्रतिशत घटकर 162.08 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में इसने 281.34 करोड़ रुपये की आय दिखायी थी। वित्तवर्ष 2020-21 में, कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा कई गुना बढ़ते हुए 1,519.90 करोड़ रुपये रहा जबकि 2019-20 में यह 375.32 करोड़ रुपये था।

वर्ष 2020-21 में कंपनी की कुल आय 840.43 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 1602.91 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Home Finance reported a net loss of 445 crores in the March quarter of the previous year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे