Reliance AGM 2023: पिछले 10 साल में 150 अरब डॉलर का निवेश, मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा- जियो उपभोक्ता का आंकड़ा 45 करोड़ के पार, 5जी नेटवर्क 96 प्रतिशत शहरों तक पहुंचा

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 28, 2023 03:08 PM2023-08-28T15:08:36+5:302023-08-28T15:10:15+5:30

Reliance AGM 2023:  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 46वीं वार्षिक सामान्य बैठक को संबोधित करते रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि नया भारत आत्मविश्वास से भरा है।

Reliance AGM 2023 Jio AirFibre to launch Ganesh Chaturthi September 19 Reliance Industries chairman Mukesh Ambani $150 billion investment in last 10 years jio consumer figure crossed 45 crore 5G network reached 96 percent cities | Reliance AGM 2023: पिछले 10 साल में 150 अरब डॉलर का निवेश, मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा- जियो उपभोक्ता का आंकड़ा 45 करोड़ के पार, 5जी नेटवर्क 96 प्रतिशत शहरों तक पहुंचा

file photo

Highlightsजियो एयर फाइबर (Jio AirFibre) गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) को लॉन्च होगा।भारत एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभरेगा।भारत की G20 की अध्यक्षता ऐतिहासिक है।

Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को 46वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान आरआईएल अध्यक्ष ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। ब्लैकरॉक (11 बिलियन डॉलर से अधिक संपत्ति के साथ दुनिया की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी) के साथ जियो सर्विसेज की साझेदारी तकनीक-सक्षम, किफायती प्रदान करेगी। 

रिलायंस कंपनी चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सालाना आम बैठक (एजीएम) में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने पिछले 10 साल में कुल मिलाकर 150 अरब डॉलर का निवेश किया है। जियो के उपभोक्ताओं का आंकड़ा 45 करोड़ के पार; 5जी नेटवर्क 96 प्रतिशत शहरों तक पहुंचा, दिसंबर तक पूरे देश में पहुंचाने की योजना पटरी पर है।

जियो एयर फाइबर (Jio AirFibre) गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) को लॉन्च होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 46वीं वार्षिक सामान्य बैठक को संबोधित करते रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि नया भारत आत्मविश्वास से भरा है। यह भारत अजेय और अथक है। भारत एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभरेगा। भारत की G20 की अध्यक्षता ऐतिहासिक है।

रिलायंस का निर्यात 33.4% बढ़कर 3.4 लाख करोड़ हो गया। भारत के माल निर्यात में हमारी हिस्सेदारी 8.4% से बढ़कर 9.3% से अधिक हो गई है। आने वाले वर्षों में, मैं देख सकता हूँ कि Jio देश और विदेश दोनों में मूल्य सृजन और राजस्व वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे 'मेड इन इंडिया' तकनीकी स्टैक का लाभ उठा रहा है।

Jio पर प्रति उपयोगकर्ता डेटा खपत में वृद्धि हुई है और औसत उपयोगकर्ता हर महीने 25 जीबी से अधिक की खपत कर रहा है। यह Jio नेटवर्क पर प्रति माह 1,100 करोड़ GB का अनुवाद करता है, जो 45% की वृद्धि है।

Web Title: Reliance AGM 2023 Jio AirFibre to launch Ganesh Chaturthi September 19 Reliance Industries chairman Mukesh Ambani $150 billion investment in last 10 years jio consumer figure crossed 45 crore 5G network reached 96 percent cities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे