रेडमी इंडिया ने 5जी परीक्षण के लिए जियो से हाथ मिलाया

By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:58 IST2021-11-22T22:58:22+5:302021-11-22T22:58:22+5:30

Redmi India joins hands with Jio for 5G trial | रेडमी इंडिया ने 5जी परीक्षण के लिए जियो से हाथ मिलाया

रेडमी इंडिया ने 5जी परीक्षण के लिए जियो से हाथ मिलाया

नयी दिल्ली, 22 नवंबर शाओमी इंडिया के उप-ब्रांड रेडमी इंडिया ने अपने आगामी रेडमी नोट 11 टी 5जी स्मार्टफोन के लिए 5जी परीक्षण को रिलायंस जियो से हाथ मिलाया है।

एक बयान में कहा गया है कि अपने उपकरणों की क्षमता और प्रदर्शन के आकलन के लिए दोनों कंपनियों ने एकल लैब परीक्षण किया है। इस दौरान विभिन्न परिदृश्यों में मोबाइल उपकरणों का परीक्षण किया गया।

शाओमी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मुरलीकृष्णन बी ने कहा, ‘‘हम भारत में पहली कंपनियों में से हैं जिसने 2017 में रेडमी नोट 4 को उतारकर लोगों के हाथ में 4जी स्मार्टफोन थमाया था।’’

उन्होंने कहा कि अब हम 5जी दौर के लिए फीचर से भरपूर स्मार्टफोन लाने के लिए काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Redmi India joins hands with Jio for 5G trial

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे