भारत में नियुक्ति परिदृश्य में सुधार, जनवरी-मार्च के लिए आठ साल के उच्चस्तर पर : सर्वे

By भाषा | Updated: December 14, 2021 15:54 IST2021-12-14T15:54:57+5:302021-12-14T15:54:57+5:30

Recruitment scenario in India improves, at eight-year high for Jan-March: Survey | भारत में नियुक्ति परिदृश्य में सुधार, जनवरी-मार्च के लिए आठ साल के उच्चस्तर पर : सर्वे

भारत में नियुक्ति परिदृश्य में सुधार, जनवरी-मार्च के लिए आठ साल के उच्चस्तर पर : सर्वे

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर कोरोना वायरस महामारी के कारण बने हालात में सतत सुधार के चलते भारतीय नियोक्ताओं ने अगले तीन माह के दौरान नियुक्ति गतिविधियां तेज रहने की उम्मीद जताई है।

मंगलवार को जारी एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि 49 प्रतिशत कंपनियां जनवरी-मार्च की तिमाही में और नियुक्तियां करने की योजना बना रही हैं।

मैनपावर ग्रुप के रोजगार परिदृश्य सर्वे के मुताबिक, भारत में भर्तियों का माहौल बीते आठ वर्ष में सबसे मजबूत है। पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें पांच प्रतिशत अंक की वृद्धि हुई है और एक वर्ष पहले की समान

अवधि के मुकाबले इसमें 43 फीसदी अंक का इजाफा हुआ है।

यह सर्वे 3,020 नियोक्ताओं पर किया गया जिनमें से 64 प्रतिशत ने कहा कि वे कर्मचारियों की संख्या बढ़ा सकते हैं। 15 फीसदी को कर्मचारियों की संख्या घटने का अनुमान है जबकि 20 प्रतिशत मानते हैं कि किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। इस तरह शुद्ध रोजगार परिदृश्य 49 प्रतिशत बैठता है।

ऐसे नियोक्ता जिनका अनुमान है कि भर्तियों गतिविधियों में वृद्धि होगी उनकी संख्या में से ऐसे नियोक्ताओं की संख्या को घटाना जिनका मानना है कि भर्तियों संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी, इसे शुद्ध रोजगार परिदृश्य कहा जाता है।

मैनपावर इंडिया के प्रबंध निदेशक संदीप गुलाटी ने कहा कि भर्तियों के परिदृश्य में वृद्धि इस बात का संकेत है कि महामारी के बाद के पुनरुद्धार को लेकर नियोक्ताओं का भरोसा बढ़ा है।

सर्वे के मुताबिक, डिजिटल भूमिकाएं सर्वाधिक मांग में हैं। आईटी, प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, संचार और मीडिया क्षेत्र का परिदृश्य 60 प्रतिशत के साथ सबसे मजबूत है। इसके बाद 56 फीसदी के साथ रेस्तरां एवं होटल आते हैं और फिर 52 प्रतिशत के साथ बैंकिंग, वित्त, बीमा और रियल एस्टेट आते हैं।

इसके साथ ही सर्वे यह भी बताता है कि अधिकाधिक नियोक्ता कार्यस्थल के साथ-साथ घर से काम यानी ‘हाइब्रिड वर्किंग’ को अपना रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Recruitment scenario in India improves, at eight-year high for Jan-March: Survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे