RBI increases UPI Lite and UPI 123Pay Limits: त्योहार में आरबीआई तोहफा?, 12 भाषा में उपलब्ध, RBI ने UPI लाइट और UPI 123Pay की सीमाएं बढ़ाईं, जानें असर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 9, 2024 14:36 IST2024-10-09T14:34:37+5:302024-10-09T14:36:18+5:30

RBI increases UPI Lite and UPI 123Pay Limits: यूपीआई की बढ़ती लोकप्रियता तथा इसे और बढ़ावा देने के मकसद से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये है।

RBI increases UPI Lite and UPI 123Pay Limits Monetary Policy What it means for you UPI 123Pay raised 5000 to ₹10000 UPI Lite wallet limit 2000 to ₹5000 | RBI increases UPI Lite and UPI 123Pay Limits: त्योहार में आरबीआई तोहफा?, 12 भाषा में उपलब्ध, RBI ने UPI लाइट और UPI 123Pay की सीमाएं बढ़ाईं, जानें असर

RBI increases UPI Lite and UPI 123Pay Limits

HighlightsRBI increases UPI Lite and UPI 123Pay Limits: ‘यूपीआई 123 पे’ की सुविधा अब 12 भाषाओं में उपलब्ध होगी। RBI increases UPI Lite and UPI 123Pay Limits: सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है। RBI increases UPI Lite and UPI 123Pay Limits: प्रति लेन-देन की सीमा को 1,000 रुपये करने का निर्णय किया गया है।

RBI increases UPI Lite and UPI 123Pay Limits: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने त्योहार को देखते हुए लोगों को राहत दी है। यूपीआई लाइट और यूपीआई 123 पे के लिए लेनदेन सीमा में वृद्धि की घोषणा की है। UPI 123Pay के लिए प्रति लेनदेन सीमा ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दी गई है। UPI लाइट वॉलेट की सीमा ₹2,000 से बढ़ाकर ₹5,000 कर दी गई है। प्रति लेन-देन सीमा बढ़ाकर 1,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए बुधवार को कहा कि लगातार नवोन्मेष और स्वीकार्यता के साथ यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) ने डिजिटल भुगतान को आसान और समावेशी बनाकर देश के वित्तीय परिदृश्य को बदल दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके उपयोग को और प्रोत्साहित करने तथा और समावेशी बनाने को लेकर यूपीआई 123 पे में प्रति लेनदेन सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही यूपीआई वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 करने और प्रति लेन-देन की सीमा को 1,000 रुपये करने का निर्णय किया गया है।’’

वर्तमान में यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये और प्रति लेन-देन 500 रुपये है। आरबीआई के बयान के अनुसार, ऑफलाइन डिजिटल माध्यम से छोटे मूल्य के भुगतान की सुविधा के लिए यूपीआई लाइट से जुड़ी रिजर्व बैंक की रूपरेखा में उपयुक्त संशोधन किया जाएगा। इसके अलावा, ‘यूपीआई 123 पे’ की सुविधा अब 12 भाषाओं में उपलब्ध होगी।

इसके साथ, एनईएफटी (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कोष अंतरण) और आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट सिस्टम) में कोष अंतरण को अंतिम रूप देने से पहले यूपीआई और आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) की तरह खाताधारक के नाम के सत्यापन की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में, यूपीआई और आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) के तहत पैसा भेजने से पहले भेजने वाले को प्राप्तकर्ता (लाभार्थी) के नाम को सत्यापित करने की सुविधा मिलती है।

दास ने कहा, ‘‘अब आरटीजीएस और एनईएफटी के तहत राशि भेजने से लाभार्थी के नाम के सत्यापन की सुविधा मिलेगी। इससे गलत व्यक्ति को पैसा जाने और धोखाधड़ी की आशंका कम होगी।’’ आरबीआई ने कहा कि इस बारे में जल्दी ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

Web Title: RBI increases UPI Lite and UPI 123Pay Limits Monetary Policy What it means for you UPI 123Pay raised 5000 to ₹10000 UPI Lite wallet limit 2000 to ₹5000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे