रेपो दर को स्थिर रखने के फैसले पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- मुझे लगता है कि RBI ने सही फैसला किया

By मनाली रस्तोगी | Published: April 6, 2023 02:11 PM2023-04-06T14:11:04+5:302023-04-06T14:12:31+5:30

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेपो दर को स्थिर रखने के फैसले पर कहा कि मुझे लगता है कि आरबीआई ने सही फैसला किया है।

RBI has taken a good call says Nirmala Sitharaman on decision to keep benchmark rate unchanged | रेपो दर को स्थिर रखने के फैसले पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- मुझे लगता है कि RBI ने सही फैसला किया

(फाइल फोटो)

Highlightsसीतारमण ने कीमतें बढ़ने के मुद्दे पर कहा कि मुद्रास्फीति को छह प्रतिशत या उसके नीचे रखा गया है।उन्होंने कहा कि हमने चीनियों को अरुणाचल प्रदेश में आने से रोका है, हमारे कार्य इसके लिए बोलते हैं।सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी पीएम के खिलाफ बार-बार आधारहीन आरोप लगाने वाले बनते जा रहे हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेपो दर को स्थिर रखने के फैसले पर कहा, "मुझे लगता है कि आरबीआई ने सही फैसला किया है।" वहीं, सीतारमण ने कीमतें बढ़ने के मुद्दे पर कहा कि मुद्रास्फीति को छह प्रतिशत या उसके नीचे रखा गया है। इसके अलावा चीन के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने चीनियों को अरुणाचल प्रदेश में आने से रोका है। हमारे कार्य इसके लिए बोलते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बार-बार आधारहीन आरोप लगाने वाले बनते जा रहे हैं। सीतारमण ने कहा कि उन्होंने 2019 में ऐसा किया था। वह इसे फिर से कर रहे हैं। वह इन सभी झूठे आरोपों से कोई सबक नहीं सीखते हैं जो वह प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाना चाहते हैं।

संसद के बजट सत्र में हंगामा करने वाले अडानी मुद्दे को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर राहुल गांधी को लगता है कि अडानी को ये सब चीजें दी गई हैं तो यह सच नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "यह केरल की कांग्रेस सरकार थी जिसने अडानी को विझिंजम बंदरगाह थाली में परोस कर दिया था। यह किसी टेंडर के आधार पर नहीं दिया गया।"

Web Title: RBI has taken a good call says Nirmala Sitharaman on decision to keep benchmark rate unchanged

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे