रेमंड ने हरमोहन साहनी को रियल्टी कारोबार का सीईओ नियुक्त किया

By भाषा | Updated: May 31, 2021 12:32 IST2021-05-31T12:32:32+5:302021-05-31T12:32:32+5:30

Raymond appoints Harmohan Sawhney as CEO of realty business | रेमंड ने हरमोहन साहनी को रियल्टी कारोबार का सीईओ नियुक्त किया

रेमंड ने हरमोहन साहनी को रियल्टी कारोबार का सीईओ नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 31 मई रेमंड लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने हरमोहन साहनी को अपने रियल्टी कारोबार का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘रेमंड लिमिटेड ने अपने रियल्टी व्यवसाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में हरमोहन साहनी को नियुक्ति करने के साथ अपनी कार्यकारी टीम को मजबूत किया। हरमोहन हाल में ईसीएल फाइनेंस लिमिटेड (एडलवाइस समूह) के रियल एस्टेट व्यवसाय के सीओओ थे और उनके पास क्षेत्र का काफी अधिक अनुभव है।’’

रेमंड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने कहा कि साहनी एक महत्वपूर्ण मोड़ पर कंपनी में शामिल हुए हैं, जब रेमंड रियल्टी वृद्धि के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raymond appoints Harmohan Sawhney as CEO of realty business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे