रतन टाटा ने बताया किस चीज में मिलती है उन्हें सबसे ज्यादा खुशी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

By विनीत कुमार | Published: September 27, 2022 11:14 AM2022-09-27T11:14:27+5:302022-09-27T11:23:51+5:30

रतन टाटा का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिग्गज उद्योगपति ये बताते नजर आ रहे हैं कि किस चीज को करने में उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होती है।

Ratan Tata inspirational video goes viral tell what is greatest pleasure for him | रतन टाटा ने बताया किस चीज में मिलती है उन्हें सबसे ज्यादा खुशी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

रतन टाटा का दिलचस्प वीडियो हो रहा वायरल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वे अपने कामकाज के अलावा कई अन्य वजहों से भी चर्चा में रहते हैं। इन्हीं में से एक उनके द्वारा दिए जाने वाले प्रेरक भाषण और कोट्स भी हैं। वह और टाटा ग्रुप चैरिटी के लिए भी काफी पैसे खर्ज करता है।

बहरहाल, हाल में उनके भाषण की एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है जो खूब वायरल भी हो रही है। इसमें 84 साल के बिजनेस टाइकून बता रहे हैं कि वास्तव में उन्हें क्या चीज उत्साहित करती है या उनकी सबसे बड़ी खुशी क्या है?

आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में रतन टाटा कहते नजर आ रहे हैं, 'मुझे सबसे बड़ी खुशी कुछ ऐसा करने पर होती है, जिसके बारे में हर कोई कहता है कि यह काम नहीं किया जा सकता है।'

रतन टाटा द्वारा विनम्रता से कही गई ये बेहद सरल बाल इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है। कई यजर्स उन्हें 'लीजेंड' कह रहे हैं। वीडियो को लेकर कई और तरह के कमेंट भी आ रहे हैं।

एक यूजर ने कहा, 'सच है। इसलिए जब ऑटोमोबाइल उद्योग ने रतन टाटा को बताया कि 1,00,000 रुपये से कम कीमत में कार का निर्माण संभव नहीं है, तो उन्होंने आगे बढ़कर उस 'असंभव' का निर्माण किया। उन्होंने इस परियोजना को बहुत ही लगन से अंजाम दिया और खुद को साबित किया। किसने कहा 'यह नहीं किया जा सकता' ये गलत है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक सामान्य आदमी जो सोच सकता है, ये उससे कहीं ज्यादा है! धरती पर इस तरह की आत्मा होने के लिए, इतने तरीकों से इतना कुछ करने के लिए सुपर पावर जैसी कोई चीज आपके पास होनी चाहिए! इस नैतिकता को बनाए रखने के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ी होगी, ये बस वही जानते होंगे। भगवान हमेशा उनके साथ रहे।' 

बता दें कि एक दिग्गज उद्योगपति होने के साथ-साथ टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा एक अच्छे निवेशक भी हैं जिन्होंने कई स्टार्टअप में निवेश किए हैं। इनमें से कुछ ओला इलेक्ट्रिक, पेटीएम, कारदेखो, स्नैपडील, क्योरफिट, जिवामे, अर्बन कंपनी, लेंसकार्ट आदि शामिल हैं।

Web Title: Ratan Tata inspirational video goes viral tell what is greatest pleasure for him

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे