रामदेव की रुचि सोया, पूर्वोत्तर में किसानों के साथ मिल कर आयल-पाम के बागान विकासित करेगी

By भाषा | Updated: August 2, 2021 20:26 IST2021-08-02T20:26:29+5:302021-08-02T20:26:29+5:30

Ramdev's Ruchi Soya will develop oil-palm plantations in collaboration with farmers in the Northeast | रामदेव की रुचि सोया, पूर्वोत्तर में किसानों के साथ मिल कर आयल-पाम के बागान विकासित करेगी

रामदेव की रुचि सोया, पूर्वोत्तर में किसानों के साथ मिल कर आयल-पाम के बागान विकासित करेगी

कोलकाता, दो अगस्त योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि समूह के नेतृत्व वाली कंपनी रुचि सोया ने असम, त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में आयल-पाम के बागान शुरू करने की योजना बनाई है।

,खाद्य तेल प्रसंस्करण कंपनी रुचि सोया का पतंजलि समूह ने दो साल पहले कर लिया था। उस समय कंपनी घाटे में आ गयी थी।पतंजलि समूह ने पहले ही पाम के बागानों के लिए क्षेत्र सर्वेक्षण किया है। ये बागान किसानों के साथ अनुबंधों के माध्यम से स्थापित किए जाएंगे। उन राज्यों में स्थापित किये जाने वाले रुचि सोया के प्रसंस्करण संयंत्रों द्वारा आयल पाम की खरीद की गारंटी दी जाएगी।

पतंजलि व्यवसाय समूह के मुखिया एवं योग गुरू बाबा रामदेव ने पीटीआई-भाषा को दिये एक साक्षात्कार में कहा, “हम पूर्वोत्तर में आयल पाम के बागान स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। हमने वहां अपना सर्वे पूरा कर लिया है। हमारे पास असम, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर सहित अन्य राज्यों के लिए योजनाएं हैं।'

रामदेव ने कहा, “हम भारत को खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। योजना का आधार तैयार कर लिया गया है। इसे किसी भी समय शुरू किया जा सकता है।”

भारत में वर्तमान में असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, अंडमान, गुजरात, गोवा, आंध्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में आयल पाम के छिटपुट बागान हैं।

हालांकि रामदेव ने यह नहीं बताया कि बागानों को लगाने की शुरुआत कब की जाएगी। उन्होंने संकेत दिया कि यह रुचि सोया के उस काम के पूरा होने के बाद किया जाएगा, जिसके तहत वह निवेशकों से धन जुटाने की प्रक्रिया में है और शेयर बिक्री से होने वाली आय से अपना कर्ज चुकाने की प्रक्रिया में है।

पतंजलि आयुर्वेद रुचि सोया में 4,300 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच रही है। रामदेव ने कहा कि बिक्री से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ramdev's Ruchi Soya will develop oil-palm plantations in collaboration with farmers in the Northeast

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे