राम चरण कंपनी को घाना की कंपनी से 2.2 अरब डॉलर का ऑर्डर मिला
By भाषा | Updated: December 17, 2021 20:46 IST2021-12-17T20:46:52+5:302021-12-17T20:46:52+5:30

राम चरण कंपनी को घाना की कंपनी से 2.2 अरब डॉलर का ऑर्डर मिला
मुंबई, 17 दिसंबर चेन्नई की नवीकरणीय ऊर्जा विशेषज्ञ कंपनी राम चरण कंपनी को ऊर्जा इकाइयों को अपशिष्ट की आपूर्ति के लिए घाना की मसरी कंपनी से 2.2 अरब डॉलर का ऑर्डर मिला है। इन ऊर्जा इकाइयों से अफ्रीकी देश में 300 मेगावाट बिजली पैदा होने की उम्मीद है।
पिछले महीने न्यूयॉर्क की कंपनी टीएफसीसी इंटरनेशनल ने राम चरण कंपनी में 4.14 अरब डॉलर में 46 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए उसके साथ समझौता किया था। इस सौदे के हिसाब से कंपनी का बाजार मूल्य करीब नौ अरब डॉलर बैठता है।
राम चरण कंपनी ने रसायन कारोबार से नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार में कदम रखा है।
यह सौदा घरेलू रसायनों के क्षेत्र में सबसे बड़ा है और देश में अब तक के सबसे बड़े निजी इक्विटी सौदों में से एक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।