राजीव खुशू इलेक्ट्रानिक-सेमीकंडक्टर कंपनियों के फोरम के अध्यक्ष निर्वाचित
By भाषा | Updated: May 17, 2021 17:59 IST2021-05-17T17:59:07+5:302021-05-17T17:59:07+5:30

राजीव खुशू इलेक्ट्रानिक-सेमीकंडक्टर कंपनियों के फोरम के अध्यक्ष निर्वाचित
बेंगलुरु, 17 मई इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसियएशन ने सोमवार को घोषणा की कि टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स के निदेशक (कॉरपोरेट मामले और सरकारी संपर्क) राजीव खुशू को एसोसिएशन के निदेशक मंडल और कार्यकारी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। उनका कार्यकाल तत्काल प्रभाव से शुरू हो गया है।
खुशू सत्य गुप्ता की जगह लेंगे जो निदेशक मंडल के सलाहकार बने रहेंगे।
खुशू के साथ आरपीटेक इंडिया के महाप्रबंधक (व्यापार इकाई प्रमुख) विवेक त्यागी आईईएसए के नये उपाध्यक्ष होंगे और मेंटोर ग्राफिक्स के कंट्री मैनेजर रुचिर दीक्षित नये कोषाध्यक्ष होंगे।
आईईएसए ने एक बयान में कहा कि ईएसडीएम (इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली विकास और विनिर्माण) क्षेत्र के दिग्गज खुशू के पास करीब तीन दशक का कार्य अनुभव है।
बयान के अनुसार खुशू ने मेक इन इंडिया और डिजाइन इन इंडिया के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।