Rajasthan Interim Budget 2024: रिटायरमेंट के दिन ही ऑनलाइन मिल जाएगी पेंशन, प्रदेश सरकार का सरकारी कर्मचारियों को वादा
By आकाश चौरसिया | Published: February 8, 2024 01:18 PM2024-02-08T13:18:47+5:302024-02-08T14:12:06+5:30
दूसरी ओर वित्त मंत्री ने बताया कि स्टेट रोड में 1.5 करोड़ अतिरिक्त व्यय किया जाएगा और रिटायरमेंट के दिन ही ऑनलाइन पेंशन जारी होगी। गरीब बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और डेयरी उद्योग के लिए 1 लाख तक का लोन ब्याज से मुक्त रहने वाला है।

Rajasthan Interim Budget 2024: रिटायरमेंट के दिन ही ऑनलाइन मिल जाएगी पेंशन, प्रदेश सरकार का सरकारी कर्मचारियों को वादा
Rajasthan Interim Budget 2024: 22 साल बाद उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बड़ी घोषणाएं करते हुए सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दौरान पेंशन पर तुरंत देने का वादा कर दिया। वित्त मंत्री ने आधुनिकता के दौर में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए साइबर हेल्प डेस्क बनाने का ऐलान किया है। साथ ही 174 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने की घोषणा की है।
दूसरी ओर वित्त मंत्री ने बताया कि स्टेट रोड में 1.5 करोड़ अतिरिक्त व्यय किया जाएगा और रिटायरमेंट के दिन ही ऑनलाइन पेंशन जारी होगी। गरीब बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और डेयरी उद्योग के लिए 1 लाख तक का लोन ब्याज से मुक्त रहने वाला है।
गति प्रबल पैरों में भरी
— Diya Kumari (@KumariDiya) February 8, 2024
फिर क्यों रहूं दर दर खड़ा
जब आज मेरे सामने
है रास्ता इतना पड़ा
जब तक न मंजिल पा सकूँ
तब तक नहीं विराम है
चलना मेरा काम है,
चलना मेरा काम है#आपणो_अग्रणी_राजस्थान#Rajasthan#RajasthanBudget2024#Budget2024#diyakumari#bjp#bjp4rajasthan#bjp4india… pic.twitter.com/Pi4H5jeO9O
विधानसभा में वित्त मंत्री ने 'मिशन ओलंपिक्स' 2028 का ऐलान किया। इसके लिए राजधानी जयपुर में सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसमें 50 प्रतिभाशाली युवाओं को ट्रेनिंग किट, कोच समेत कई अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
#WATCH | Rajasthan Deputy CM and Finance Minister Diya Kumar meets CM Bhajanlal Sharma ahead of the presentation of the interim Budget in the state assembly in Jaipur pic.twitter.com/lA4RdIyEup
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 8, 2024