रेलवे ने सितंबर में की रिकार्ड माल ढुलाई

By भाषा | Updated: October 7, 2021 23:26 IST2021-10-07T23:26:59+5:302021-10-07T23:26:59+5:30

Railways took record freight in September | रेलवे ने सितंबर में की रिकार्ड माल ढुलाई

रेलवे ने सितंबर में की रिकार्ड माल ढुलाई

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर भारतीय रेलवे की माल ढुलाई सितंबर 2021 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 3.62 प्रतिशत अधिक रही। रेलवे ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

रेलवे की माल ढुलाई सितंबर, 2021 के दौरान, 10.6 करोड़ टन थी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 10.23 करोड़ टन की तुलना में 3.62 प्रतिशत अधिक है।

इस अवधि में, भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 10,815.73 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.19 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इस अवधि में रेलवे की माल ढुलाई से कमाई 9,905.69 करोड़ रुपये थी।

उल्लेखनीय है कि माल ढुलाई को सुगम बनाने के लिए भारतीय रेलवे में कई तरह की रियायतें/छूट भी दी जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways took record freight in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे