रेलटेल के आईपीओ को पहले दिन 2.64 गुना अभिदान मिला

By भाषा | Updated: February 16, 2021 20:20 IST2021-02-16T20:20:13+5:302021-02-16T20:20:13+5:30

RailTel's IPO subscribed 2.64 times on day one | रेलटेल के आईपीओ को पहले दिन 2.64 गुना अभिदान मिला

रेलटेल के आईपीओ को पहले दिन 2.64 गुना अभिदान मिला

नयी दिल्ली, 16 फरवरी दूरसंचार बुनियादी ढांचा प्रदान करने वाली रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के पहले दिन 2.64 गुना अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध ताजा आंकड़े के अनुसार 819.24 करोड़ रुपये की पेशकश के लिये कुल 16,13,74,220 शेयरों के लिये बोलियां आयी जबकि बिक्री के लिये 6,11,95,923 शेयरों की पेशकश की गयी है।

गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 75 प्रतिशत जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के मामले में 4.99 गुना अभिदान मिला है।

निर्गम के लिये कीमत दायरा 93-94 रुपये प्रति शेयर है।

कंपनी ने इससे पहले, 14 बड़े यानी एंकर निवेशकों से 244 करोड़ रुपये जुटाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RailTel's IPO subscribed 2.64 times on day one

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे