Rafael Nadal: सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इंफोसिस से जुड़े नडाल, तीन साल के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 25, 2023 12:43 PM2023-08-25T12:43:07+5:302023-08-25T12:44:23+5:30

Rafael Nadal: सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को तीन साल के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने की घोषणा की।

Rafael Nadal named brand ambassador by Infosys for digital innovation initiatives Hello everyone. Very excited to join see video | Rafael Nadal: सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इंफोसिस से जुड़े नडाल, तीन साल के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त, देखें वीडियो

file photo

Highlightsटीम से जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।राफेल नडाल ने ट्वीट कर कहा कि सभी को नमस्कार। डिजिटल सेवा कंपनी के साथ साझेदारी की है।

Rafael Nadal: इंफोसिस ने टेनिस आइकन दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल के साथ समझौता किया है। तीन साल के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। डिजिटल इनोवेशन पहल के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। नडाल ने ट्वीट कर कहा कि सभी को नमस्कार। टीम से जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।

इन्फोसिस ने एक बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि नडाल उसके ब्रांड के साथ ‘इन्फोसिस डिजिटल इनोवेशन’ के लिए भी तीन साल तक एम्बैसडर के तौर पर जुड़े रहेंगे। यह पहला मौका है जब नडाल ने किसी डिजिटल सेवा कंपनी के साथ साझेदारी की है।

इन्फोसिस ने कहा कि वह और नडाल की कोचिंग टीम एक साथ कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित मैच विश्लेषण टूल बना रही हैं। यह टूल नडाल की टीम को उनके मुकाबलों के दौरान वास्तविक समय पर ही आंकड़ों के विश्लेषण की सुविधा देगा। नडाल ने इन्फोसिस के साथ अपने जुड़ाव पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘यह कंपनी न सिर्फ टेनिस से जुड़े अनुभव को कई गुना बढ़ाने पर काम कर रही है।

बल्कि यह हमारे समुदायों में लोगों को एक चमकदार भविष्य का हिस्सा बनने के लिए भी सशक्त करती है।’’ इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने नडाल के कंपनी के साथ जुड़ाव को एक सम्मान बताते हुए कहा कि वह दुनिया में सर्वाधिक सम्मानित खिलाड़ियों में से हैं।

Web Title: Rafael Nadal named brand ambassador by Infosys for digital innovation initiatives Hello everyone. Very excited to join see video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे