पीवीआर को पहली तिमाही में 219.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

By भाषा | Updated: July 29, 2021 22:17 IST2021-07-29T22:17:31+5:302021-07-29T22:17:31+5:30

PVR posted a net loss of Rs 219.55 crore in the first quarter | पीवीआर को पहली तिमाही में 219.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

पीवीआर को पहली तिमाही में 219.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

नयी दिल्ली 29 जुलाई मल्टीपलेक्स श्रृंखला चलाने वाली प्रमुख कंपनी पीवीआर लि. ने बृहस्पतिवार को कहा कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा 219.55 करोड़ रुपये रहा।

कोविड-19 के कारण लॉकडाउन से सिनेमा घर (मल्टीपलेक्स) बुरी तरह प्रभावित हुए जिससे कंपनी को यह घाटा हुआ।

पीवीआर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 225.73 करोड़ रुपये था।

कंपनी की परिचालन आय इस दौरान 59.39 करोड़ रुपये रही जबकि बीते वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कोविड के कारण लागू लॉकडाउन में यह केवल 12.70 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका कुल खर्च 417.06 करोड़ रुपये रहा।

पीवीआर ने एक बयान में कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कोविड के कारण परिचालन और वित्त प्रदर्शन का बुरी तरह प्रभावित रहना जारी है।’’

उसने कहा, ‘‘कोविड की दूसरी लहर ने तेजी से फैलने के बाद सबको हैरान कर दिया। जिसके कारण लॉकडाउन और प्रतिबंध लगाए गए। पूरा सिनेमा तंत्र अप्रैल, 2021 के दौरान बंद रहा और अभी भी बंद है।’’

पीवीआर ने कहा कि 29 जुलाई, 2021 तक देश के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों समेत श्रीलंका के कोलंबो में उसे एहतियातन के साथ सिनेमा घरों को फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PVR posted a net loss of Rs 219.55 crore in the first quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे