Punjab Petrol Price: पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा, भगवंत मान सरकार ने लगाया इतना सेस, जानें असर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 3, 2023 09:10 PM2023-02-03T21:10:31+5:302023-02-03T21:11:21+5:30
Punjab Petrol Price: आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने संवाददाताओं से 'पेट्रोल और डीजल पर वैट लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर' कहा, ''हां, इस पर वैट लगाया गया है।''

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया।
चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसा प्रति लीटर वैट (मूल्य वर्धित कर) लगाने का फैसला किया। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने संवाददाताओं से 'पेट्रोल और डीजल पर वैट लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर' कहा, ''हां, इस पर वैट लगाया गया है।''
अरोड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर का कर होगा। अरोड़ा ने कहा, ''राज्य में इस फैसले की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी और मुझे लगता है कि पंजाब को आज राजस्व सृजन की जरूरत है।'' पंजाब सरकार ने शुक्रवार को नई औद्योगिक नीति और इलेक्ट्रिक वाहनों की नीति को मंजूरी दी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि 23 से 24 फरवरी को मोहाली में निवेशक सम्मेलन होने जा रहा है जिसकी आयोजक राज्य सरकार है। चीमा ने यहां बताया कि पंजाब इलेक्ट्रिक वाहन नीति और नई औद्योगिकी नीति दोनों को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है।
उनके साथ मौजूद आवास एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि कि नई औद्योगिकी नीति पंजाब को पसंदीदा निवेश स्थल बनाने में मददगार होगी अरोड़ा ने कहा कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है और राज्य सरकार ने वाहन कबाड़ नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने वालों के लिए पहले ही कई प्रोत्साहनों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर चार्जिंग स्टेशन भी लगाए जाएंगे।