मुंबई: पंजाब नेशनल बैंक ने माना हुई 115 अरब की धोखाधड़ी, शेयरों की कीमत में छह प्रतिशत गिरावट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 14, 2018 12:58 PM2018-02-14T12:58:05+5:302018-02-14T14:40:25+5:30

बैंक के अनुसार उसकी उसकी मुंबई स्थित कुछ शाखाओं से "जालसाजी वाले" और "अनाधिकृत" लेन-देन हुए हैं। बैंक द्वारा नियामक संस्था को दी गई जानकारी में कहा गया है कि इस धोखाधड़ी में खाताधारकों की मिलीभगत की भी आशंका  है। 

Punjab National Bank reported fraudulent transactions of 1.8 billion dollars | मुंबई: पंजाब नेशनल बैंक ने माना हुई 115 अरब की धोखाधड़ी, शेयरों की कीमत में छह प्रतिशत गिरावट

मुंबई: पंजाब नेशनल बैंक ने माना हुई 115 अरब की धोखाधड़ी, शेयरों की कीमत में छह प्रतिशत गिरावट

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने माना है कि उसकी मुंबई स्थित कुछ शाखाओं से करीब 115 अरब की धोखाधड़ी हुई है। ये ख़बर आने के बाद पीएनबी के शेयर में छह प्रतिशत की गिरावट आ गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में राष्ट्रीय बैंक पीएनबी के शेयर बुधवार (14 फ़रवरी) को गिरकर 152 रुपये कर पहुँच गये।

पीएनबी के अनुसार उसकी उसकी मुंबई स्थित कुछ शाखाओं से "जालसाजी वाले" और "अनाधिकृत" लेन-देन हुए हैं। बैंक द्वारा नियामक संस्था को दी गई जानकारी में कहा गया है कि इस धोखाधड़ी में खाताधारकों की मिलीभगत की भी आशंका  है। 

पंजाब नेशनल बैंक के अनुसार इन लेन-देन के आधार पर दूसरे बैंकों ने इन ग्राहकों को एडवांस पैसे दिए। हालाँकि पीएनबी ने ये नहीं बताया कि इन जाली लेन-देन से उसे कितना कारोबारी नुकसान हुआ। पीएनबी ने मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दे दी है ताकि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पीएनबी के चार अधिकारियों से इस मामले के बारे में जानकारी पाने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

Web Title: Punjab National Bank reported fraudulent transactions of 1.8 billion dollars

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे