मुंबई, 15 मार्च: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11300 करोड़ के घोटाले के बाद अब गुरुवार को एक और मामला सामने आया है। पीएनबी की मुंबई शाखा को 9.9 करोड़ का चुना लगा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस बाद की जानकारी फेडरल पुलिस को दी गई शिकायत के आधार मिली है।
एसबीआई, पीएनबी समेत इन बैंकों ने महंगा किया लोन, बढ़ेगी आपकी EMIhttps://www.lokmatnews.in/business/sbi-icici-pnb-axis-hdfc-bank-home-lending-rates-emis-rise-home-and-car-loan-expensive/
पीएनबी घोटाला: राहुल गांधी ने साधा अरुण जेटली पर निशाना, कहा-बेटी को बचाने के लिए चुप हैं
वहीं दूसरी तरफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल बुधवार को पीएनबी मामले में सामने आये हैं। उर्जित पटेल ने बैंकिंग घोटाले को भविष्य पर डाका बताया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का काफी दुःख भी है। उठ रहे सवाल को लेकर उर्जित ने कहा कि अगर हमारे ऊपर पत्थर फेंके जाए और हमें नीलकंठ की तरह विष पीना पड़े तब भी हम इसे अपना कर्तव्य समझकर उससे स्वीकार करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कि सार्वजनिक बैंकों के घोटाले रोकने के लिए केंद्रीय बैंक को और अधिक नियामकीय शक्तियां दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बैड लोन पर हमे फोकस करने की जरूरत है यह बहुत ही बड़ा मुद्दा है।