Punjab Cabinet: गन्ने की कीमत में 11 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी, नई दर 391 रुपये प्रति क्विंटल, पंजाब में किसानों को बंपर फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2023 11:25 AM2023-12-01T11:25:32+5:302023-12-01T11:26:21+5:30

Punjab Cabinet: मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले ही किसानों को आश्वासन दिया था कि उनके लिए ‘‘अच्छी खबर’’ आने वाली है।

Punjab Cabinet Sugarcane price increased by Rs 11 per quintal new rate Rs 391 per quintal, bumper profit to farmers in Punjab | Punjab Cabinet: गन्ने की कीमत में 11 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी, नई दर 391 रुपये प्रति क्विंटल, पंजाब में किसानों को बंपर फायदा

सांकेतिक फोटो

Highlights11 रुपये की बढ़ोतरी के साथ नई दर 391 रुपये प्रति क्विंटल होगी।गन्ने का दाम 380 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।जालंधर-नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के जालंधर-फगवाड़ा हिस्से को अवरुद्ध कर दिया था।

Punjab Cabinet: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को गन्ने की कीमत में 11 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की और कहा कि 391 रुपये प्रति क्विंटल की नई दर देश में सबसे अधिक है। मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले ही किसानों को आश्वासन दिया था कि उनके लिए ‘‘अच्छी खबर’’ आने वाली है।

मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘11 रुपये की बढ़ोतरी के साथ नई दर 391 रुपये प्रति क्विंटल होगी, जो देश में सबसे अधिक होगी।’’ किसानों ने हाल ही में गन्ने का दाम 380 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने धानोवाली गांव के पास जालंधर-नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के जालंधर-फगवाड़ा हिस्से को अवरुद्ध कर दिया था। चौथे दिन किसान नेताओं और मुख्यमंत्री मान के बीच हुई बैठक के बाद धरना खत्म किया गया था।

मान ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘जहां तक गन्ने की दर बढ़ाने का सवाल है, पंजाब हमेशा आगे रहा है।’’ पड़ोसी राज्य हरियाणा ने पिछले महीने गन्ने की कीमत 14 रुपये बढ़ाकर 386 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की थी। 

Web Title: Punjab Cabinet Sugarcane price increased by Rs 11 per quintal new rate Rs 391 per quintal, bumper profit to farmers in Punjab

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे