Punjab Announces DA Hike: महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी, अब डीए 38 फीसदी, नए साल से पहले लाखों कर्मचारी को तोहफा, एक दिसंबर 2023 से प्रभावी

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 18, 2023 04:26 PM2023-12-18T16:26:03+5:302023-12-18T16:27:12+5:30

Punjab Announces DA Hike: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की। यह वृद्धि दिसंबर से लागू होगी।

Punjab announces 4% DA hike for government employees now DA 38 percent gift to lakhs of employees before new year Effective from December 1, 2023 | Punjab Announces DA Hike: महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी, अब डीए 38 फीसदी, नए साल से पहले लाखों कर्मचारी को तोहफा, एक दिसंबर 2023 से प्रभावी

file photo

Highlightsकर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। डीए 38 फीसदी हो गया।पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन (पीएसएमएसयू) के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने निर्णय की पुष्टि की। कर्मचारियों की विभिन्न चिंताओं और मांगों पर चर्चा की गई। 1 दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी।

Punjab Announces DA Hike: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। नए साल से पहले लाखों सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। सीधा असर क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों पर पड़ेगा। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। डीए 38 फीसदी हो गया।

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन (पीएसएमएसयू) के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने निर्णय की पुष्टि की। यह निर्णय चंडीगढ़ में मान और पीएसएमएसयू के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक के बाद अमल में आया। चर्चा के दौरान कर्मचारियों की विभिन्न चिंताओं और मांगों पर चर्चा की गई। 1 दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी।

पंजाब राज्य मंत्रालय संबद्ध सेवा यूनियन (पीएसएमएसयू) के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। पीएसएमएसयू के प्रतिनिधियों के साथ यहां एक बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया। मुलाकात के दौरान मान ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की।

मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है, ''आज पंजाब राज्य मंत्रालय संबद्ध सेवा सेवा यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनके मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। यह बताते हुए खुशी है कि हम कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने जा रहे हैं... डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जो एक दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी।''

बैठक के बाद पीएसएमएसयू अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बाकी आठ फीसदी डीए भी जल्द दिया जाएगा। कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करने, लंबित 12 प्रतिशत डीए जारी करने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहे थे। पीएसएमएसयू ने रविवार को अपनी एक महीने से अधिक लंबी हड़ताल को निलंबित कर दिया था, जो आठ नवंबर से शुरू हुई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ बैठक से पहले अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी।

Web Title: Punjab announces 4% DA hike for government employees now DA 38 percent gift to lakhs of employees before new year Effective from December 1, 2023

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे