दलहन संघ का सरकार से दालों के खुदरा दाम उनके थोक मूल्यों के अनुरूप रखने को कदम उठाने का आग्रह

By भाषा | Published: July 5, 2021 04:35 PM2021-07-05T16:35:42+5:302021-07-05T16:35:42+5:30

Pulses Union urges the government to take steps to keep the retail prices of pulses in line with their wholesale prices | दलहन संघ का सरकार से दालों के खुदरा दाम उनके थोक मूल्यों के अनुरूप रखने को कदम उठाने का आग्रह

दलहन संघ का सरकार से दालों के खुदरा दाम उनके थोक मूल्यों के अनुरूप रखने को कदम उठाने का आग्रह

मुंबई, पांच जुलाई दलहन और अनाज व्यापार एवं उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत दलहन एवं अनाज संघ (आईपीजीए) ने सोमवार को कहा कि उसने सरकार से खुदरा बाजार में दालों और अनाज की आसमान छूती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कदम उठाये जाने का आग्रह किया है।

आईपीजीए ने एक बयान में कहा कि सरकार या उपभोक्ता मामलों के विभाग को एक ऐसी प्रक्रिया तैयार करनी चाहिए जिसके जरिये दाल- दलहन के खुदरा दाम को थोक मूल्यों के साथ तालमेल बिठाते हुये उपयुक्त ढंग से समायोजित किया जा सके।

आईपीजीए ने कहा कि वर्तमान में दालों की खुदरा कीमतों के मामले में कोई नियमन नहीं है, जिससे कीमतों में अंधाधुंध वृद्धि होती है और उसका खामियाजा आखिरकार उपभोक्ता को भुगतना पड़ता है।

आईपीजीए ने कहा कि सरकार को तत्काल कदम उठाते हुये दालों और अनाज की खुदरा कीमतों को नियमन के दायरे में लाने की आवश्यकता है, ताकि ऊंची मुद्रास्फीति से जूझ रहे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pulses Union urges the government to take steps to keep the retail prices of pulses in line with their wholesale prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे