पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 136 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: August 12, 2021 00:17 IST2021-08-12T00:17:32+5:302021-08-12T00:17:32+5:30

PTC India net profit up 36 per cent to Rs 136 crore in June quarter | पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 136 करोड़ रुपये रहा

पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 136 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, 11 अगस्त बिजली कारोबार समाधान प्रदाता पीटीसी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 36 प्रतिशत उछलकर 136.17 करोड़ रुपये रहा।

पीटीसी इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की जून तिमाही में उसे 100.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,959.99 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की आय 4,641.28 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी का आलोच्य तिमाही में कुल खर्च भी बढ़कर 4,777.10 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 4,499.51 करोड़ रुपये था।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दीपक अमिताभ ने एक अलग वक्तव्य में कहा कि कि तिमाही की शुरुआत कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रभाव के साथ हुई। कंपनी ने चुनौतीपूर्ण परिवेश के बावजूद तिमाही की समाप्ति मजबूत प्रदर्शन के साथ करने में सफलता पाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PTC India net profit up 36 per cent to Rs 136 crore in June quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे