कर कटौती, खर्च में कमी से बीते वित्त वर्ष में भारतीय कंपनियों का मुनाफा 105 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: July 20, 2021 21:52 IST2021-07-20T21:52:24+5:302021-07-20T21:52:24+5:30

Profit of Indian companies increased by 105 percent in the last financial year due to tax cuts, reduction in spending: Report | कर कटौती, खर्च में कमी से बीते वित्त वर्ष में भारतीय कंपनियों का मुनाफा 105 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

कर कटौती, खर्च में कमी से बीते वित्त वर्ष में भारतीय कंपनियों का मुनाफा 105 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

मुंबई, 20 जुलाई भारतीय कंपनियों के मुनाफे में 2020-21 में 105 प्रतिशत की जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। साल 2019 में कॉरपोरेट कर की दर मे भारी कटौती तथा महामारी की वजह से लागत में कटौती से कंपनियों के मुनाफे में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है। हालांकि, इस दौरान कंपिनयों की आय में पांच प्रतिशत की गिरावट आई है।

एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

एसबीआई रिसर्च के एक विश्लेषण के अनुसार 4,000 सूचीबद्ध कंपनियों ने रिकॉर्ड कॉरपोरेट कर का भुगतान किया है। वित्त वर्ष 2020-21 में इन कंपनियों ने 1.90 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट कर अदा किया। यह 2019-20 के 1.40 लाख करोड़ रुपये से 50,000 करोड़ रुपये अधिक है।

सरकार ने सितंबर, 2019 में कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर को 35 से घटाकर 26 प्रतिशत कर दिया था। इसके अलावा महामारी की वजह से भी इन कंपनियों ने अपने खर्च में कमी की है जिससे उनका मुनाफा बीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

इन कंपनियों का औसत राजस्व बीते वित्त वर्ष में पांच प्रतिशत घट गया। लेकिन उनके शुद्ध लाभ में 105 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, रिपोर्ट में कंपनी के मुनाफे का आंकड़ा नहीं दिया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कर में कटौती ने महामारी के दौरान इन कंपनियों की आय में 19 प्रतिशत का योगदान दिया। वहीं सीमेंट, टायर और टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों की आय में यह योगदान 50 प्रतिशत से अधिक रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Profit of Indian companies increased by 105 percent in the last financial year due to tax cuts, reduction in spending: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे