निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी कोष ने नवंबर में भारतीय कंपनियों में 6.8 अरब डॉलर निवेश किये

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:08 IST2021-12-16T21:08:58+5:302021-12-16T21:08:58+5:30

Private equity, venture capital funds invest $6.8 billion in Indian companies in November | निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी कोष ने नवंबर में भारतीय कंपनियों में 6.8 अरब डॉलर निवेश किये

निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी कोष ने नवंबर में भारतीय कंपनियों में 6.8 अरब डॉलर निवेश किये

मुंबई, 16 दिसंबर निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी कोष ने नवंबर में 102 सौदों में 6.8 अरब डॉलर का निवेश किया जो महामारी से प्रभावित एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में दोगुना है। हालांकि इससे पिछले महीने अक्टूबर की तुलना में आधा है।

उद्योग के लिए जन संपर्क का काम करने वाले आईवीसीए और सलाहकार सेवा प्रदाता ईवाई द्वारा साझा किए गए मासिक आंकड़े के मुताबिक नवंबर 2020 में, ऐसे उच्च जोखिम वाले निवेशकों ने 3.9 अरब डॉलर का निवेश किया था, जबकि इस साल अक्टूबर में, कुल निवेश 13.1 अरब डॉलर था।

साल के पहले 11 महीनों में कुल निवेश 72.6 अरब डॉलर को छू गया, जो कि 2020 में एक वर्ष के लिए हासिल किए गए अब तक के उच्चतम स्तर से 53 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private equity, venture capital funds invest $6.8 billion in Indian companies in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे