रियल एस्टेट क्षेत्र में अप्रैल-सितंबर में निजी इक्विटी निवेश 27 प्रतिशत बढ़कर 1.79 अरब डॉलर पर

By भाषा | Updated: October 8, 2021 11:48 IST2021-10-08T11:48:08+5:302021-10-08T11:48:08+5:30

Private equity investment in the real estate sector up 27 percent to $1.79 billion in April-September | रियल एस्टेट क्षेत्र में अप्रैल-सितंबर में निजी इक्विटी निवेश 27 प्रतिशत बढ़कर 1.79 अरब डॉलर पर

रियल एस्टेट क्षेत्र में अप्रैल-सितंबर में निजी इक्विटी निवेश 27 प्रतिशत बढ़कर 1.79 अरब डॉलर पर

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह अप्रैल-सितंबर में 27 प्रतिशत बढ़कर 1.79 अरब डॉलर पर पहुंच गया। संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने कहा है कि मुख्य रूप से घरेलू कोषों की वजह से निजी इक्विटी निवेश बढ़ा है।

एक साल पहले समान अवधि में निजी इक्विटी निवेश 1.41 अरब डॉलर रहा था।

आंकड़ों के अनुसार, कार्यालय खंड को इसमें से करीब 33 प्रतिशत यानी 59.1 करोड़ डॉलर का निवेश मिला। वहीं औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों को करीब 53.7 करोड़ डॉलर का निवेश मिला। यह कुल निवेश का 30 प्रतिशत बैठता है।

आवासीय क्षेत्र को 39.4 करोड़ डॉलर का निवेश मिला। कुल निवेश में इस क्षेत्र का हिस्सा 22 प्रतिशत का रहा। डेटा केंद्रों, भूमि और मिश्रित-इस्तेमाल विकास क्षेत्रों को क्रमश: पांच-पांच प्रतिशत यानी 15 प्रतिशत का निवेश मिला।

एनारॉक कैपिटल ने भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में पूंजी के प्रवाह पर अपने ‘फ्लक्स मार्केट मॉनिटर’ मे कहा, ‘‘निजी इक्विटी कोषों का भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र पर भरोसा कायम है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में निजी इक्विटी निवेश 179 करोड़ डॉलर रहा है।’’

एनारॉक कैपिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शोभित अग्रवाल ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन अवधि में पीई सौदों का औसत आकार 32 प्रतिशत घटकर 7.8 करोड़ डॉलर रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में 11.4 करोड़ डॉलर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private equity investment in the real estate sector up 27 percent to $1.79 billion in April-September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे