आइफोन ट्रैकिंग को लेकर निजता से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यूरोप में दायर की शिकायत

By भाषा | Published: November 16, 2020 06:54 PM2020-11-16T18:54:41+5:302020-11-16T18:54:41+5:30

Privacy activist filed a complaint in Europe about iPhone tracking | आइफोन ट्रैकिंग को लेकर निजता से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यूरोप में दायर की शिकायत

आइफोन ट्रैकिंग को लेकर निजता से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यूरोप में दायर की शिकायत

बर्लिन, 16 नवंबर (एपी) निजता संबंधी मामलों पर काम करने वाले कुछ यूरोपीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आइफोन उपभोक्ताओं के व्यवहार को ट्रैक करने वाले सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने को लेकर एप्पल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

वियना स्थित समूह एनओवाइबी (नन ऑफ योर बिजनेस) ने सोमवार को कहा कि उसने जर्मनी और स्पेन के डेटा सुरक्षा प्राधिकरणों से एप्पल के ट्रैकिंग कोड की वैधानिकता की जांच करने की मांग की है।

इन कोड को आईडीएफए (आइडेंटिफायर फोर एडवर्टाइजर्स) कहा जाता है। ये उन कूकीज की तरह ही होते हैं, जिनका इस्तेमाल यूजर के व्यवहार का पता लगाने के लिये वेबसाइट करते हैं।

एनओवाइबी ने कहा कि आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम प्रत्येक आइफोन के लिये अलग कोड बनाता है, जो एप्पल और अन्य तृतीय पक्षों को ऐप में यूजर की पहचान करने, उनके मोबाइल व्यवहार का पता लगाने और यहां तक कि ऑनलाइन संपर्क करने की सुविधा प्रदान करता है। संगठन ने कहा कि ऐसा करना यूजर के संज्ञान के बिना उसकी ट्रैकिंग करने सरीखा है, जो यूरोपीय संघ की इलेक्ट्रॉनिक निजता नियमों के तहत प्रतिबंधित है।

एनओवाइबी ने कहा कि वह गूगल के द्वारा इस्तेमाल में लायी जा रही इसी तरह की एक प्रणाली की भी समीक्षा कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Privacy activist filed a complaint in Europe about iPhone tracking

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे