बालू, मौरंग, गिट्टी उचिद दर पर सुलभ कराना राज्य की प्राथमिकता: योगी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 22:49 IST2020-12-22T22:49:00+5:302020-12-22T22:49:00+5:30

Priority of the state to make sand, maurang, ballast available at reasonable rates: Yogi | बालू, मौरंग, गिट्टी उचिद दर पर सुलभ कराना राज्य की प्राथमिकता: योगी

बालू, मौरंग, गिट्टी उचिद दर पर सुलभ कराना राज्य की प्राथमिकता: योगी

लखनऊ: 22 दिसम्बर :भाषा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को कहा कि प्रदेश में भवन निर्माण कार्य के लिए जनता को उचित मूल्य पर बालू, मौरंग, गिट्टी जैसे उप-खनिज सुलभ कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश हर जगह में इनकी पर्याप्त उपलब्धता उचित मूल्य पर सुनिश्चित की जा रही है।

एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे। विभाग के अधिकारियों ने बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष इस क्षेत्र की स्थिति पर एक विवरण प्रस्तुत किया।

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक इन खनिजों की सप्लाई निरन्तर सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो।

विभाग की ओर से बताया गया कि विगत वर्षों के मुकाबले वर्तमान में प्रदेश में बालू, मौरंग एवं गिट्टी के मूल्य स्थिर हैं। कोविड संक्रमण से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वित्तीय वर्ष 2020-2021 में गत वर्ष की तुलना में 420.82 करोड़ रूपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है, जो 21.5 प्रतिशत अधिक है।

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को भवन निर्माण कार्य के लिए उचित मूल्य पर उपखनिज जैसे बालू, मौरंग, गिट्टी इत्यादि उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में इनकी पर्याप्त उपलब्धता उचित मूल्य पर सुनिश्चित की जा रही है।

प्रस्तुतीकरण में सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म रोशन जैकब ने अवगत कराया कि विगत वर्षों के मुकाबले वर्तमान में प्रदेश में बालू, मौरंग एवं गिट्टी के मूल्य स्थिर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priority of the state to make sand, maurang, ballast available at reasonable rates: Yogi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे