विदेशों में दाम चढ़ने से घरेलू बाजार में भी खाद्य तेलों के भाव चढ़े, सोबीबीन तेल 300 रुपये ऊंचा

By भाषा | Updated: November 11, 2020 21:40 IST2020-11-11T21:40:17+5:302020-11-11T21:40:17+5:30

Prices of edible oils soared in domestic market due to increase in prices abroad, Sobbean oil rises by Rs 300 | विदेशों में दाम चढ़ने से घरेलू बाजार में भी खाद्य तेलों के भाव चढ़े, सोबीबीन तेल 300 रुपये ऊंचा

विदेशों में दाम चढ़ने से घरेलू बाजार में भी खाद्य तेलों के भाव चढ़े, सोबीबीन तेल 300 रुपये ऊंचा

नयी दिल्ली, 11 नवंबर विदेशों में सोयाबीन डीगम और कच्चे पॉम तेल के दाम ऊंचे बोले जाने से बुधवार को घरेलू बाजार में भी सोयाबीन डीगम और कच्चा पॉम तेल कांडला के दाम क्रमश: 300 और 80 रुपये क्विंटल तक ऊंचे बोले गये। मलेशिया में कच्चे पॉम तेल का भाव तीन प्रतिशत तक ऊंचा बोला जा रहा था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजार में तिलहन का स्टॉक कम रहने की रिपोर्ट है। यूएसजी की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। यही वजह है कि तिलहन और तेल दोनों में बाजार ऊंचा रहा। एक्स कांडला कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) 80 रुपये बढ़कर 9,000 रुपये क्विंटल हो गया। वहीं कांडला में ही पामोलिन का भाव पिछले दिन के मुकाबले 250 रुपये तक चढ़ गया। आरबीडी पामोलिन दिल्ली भी 250 रुपये बढ़कर 10,400 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया। सोयोबीन डीगम 9,670 रुपये से बढ़कर 9,950 रुपये क्विंटल तक बोला गया।

बाजार सूत्रों का कहना है कि मलेशिया में कच्चा पॉम तेल 880 डालर प्रति टन बोला गया। वहीं सोयाबीन डीगम भी बढ़कर 948 से बढ़कर 968 डालर प्रति टन तक बोला गया। कारोबारियों का कहना है कि अब सरकार आगामी पखवाड़े के लिये आयात शुल्क मूल्य भी ऊंचा रख सकती है।

बाजार जानकारों की राय है कि सरकार को तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर पूरी गंभीरता से ध्यान देना चाहिये। घरेलू तिलहन उत्पादन बढ़ने से ही खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सकेगा। सरकारी एजेंसियों द्वारा सरसों की बिक्री रोके जाने का विशेषज्ञों ने सही दिशा में उठाया गया कदम बताया।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,225 - 6,275 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,400- 5,450 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,095 - 2,155 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,865 - 2,015 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,985 - 2,095 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,100 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,650 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 9,950 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,000 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,500 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,400 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,650 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,340 - 4,400 लूज में 4,220 -- 4,250 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prices of edible oils soared in domestic market due to increase in prices abroad, Sobbean oil rises by Rs 300

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे