स्वर्ण बांड के लिए मूल्य दायरा 4,791 रुपये प्रति ग्राम, सोमवार से दिया जा सकेगा आवेदन

By भाषा | Published: November 26, 2021 09:40 PM2021-11-26T21:40:15+5:302021-11-26T21:40:15+5:30

Price range for gold bond Rs 4,791 per gram, application can be given from Monday | स्वर्ण बांड के लिए मूल्य दायरा 4,791 रुपये प्रति ग्राम, सोमवार से दिया जा सकेगा आवेदन

स्वर्ण बांड के लिए मूल्य दायरा 4,791 रुपये प्रति ग्राम, सोमवार से दिया जा सकेगा आवेदन

मुंबई, 26 नवंबर सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 के लिए मूल्य दायरा 4,791 प्रति ग्राम तय किया गया है। बांड के लिए आवेदन 29 नवंबर से पांच दिनों तक दिया जा सकेगा। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 की यह आठवीं किस्त है। यह 29 नवंबर को खुलेगी और तीन दिसंबर को बंद होगी।

आरबीआई ने कहा, " बांड का निर्गम मूल्य 4,791 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।"

सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ विचार-विमर्श में ऑनलाइन आवेदन करने वाले तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए निर्गम मूल्य 4,741 रुपये प्रति ग्राम होगा।

इससे पहले, श्रृंखला सात के लिए निर्गम मूल्य 4,761 रुपये प्रति ग्राम था। आरबीआई भारत सरकार की ओर से बांड जारी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Price range for gold bond Rs 4,791 per gram, application can be given from Monday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे