नयी दिल्ली, 15 नवंबर पावर मेक प्रोजेक्ट्स ने सोमवार को कहा कि उसे 725.17 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे 725.17 करोड़ रुपये के दो ठेकों के लिए अभिरुचि पत्र मिले हैं।
कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से भारतमाला परियोजना के तहत तेलंगाना में 645 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इसके अलावा पावर मेक को हाव इंडिया से 80.17 करोड़ रुपये का एक और ठेका मिला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।