Post Office Savings: बुजुर्गों को डाकघर में बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज!, क्या आपने खाता खोला है?, यहां जानिए क्या है रेट

By सैयद मोबीन | Published: December 11, 2023 03:17 PM2023-12-11T15:17:57+5:302023-12-11T15:18:59+5:30

Post Office Savings: डाकघर में सबसे बेस्ट स्कीम के रूप में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का नंबर आता है. इसमें उन्हें 8.2 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है, जो अन्य किसी भी स्कीम से ज्यादा है.

Post Office Savings Senior citizens get higher interest in post office than banks Have you opened an account Know here what rate | Post Office Savings: बुजुर्गों को डाकघर में बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज!, क्या आपने खाता खोला है?, यहां जानिए क्या है रेट

file photo

Highlightsसीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के माध्यम से पोस्ट में खाता खोलने वाले बुजुर्गों को 8.2 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है.नागपुर शहर विभाग में अब तक 29725 खाते खोले गए हैं और आर्थिक वर्ष में अब तक 7093 खाते खोले गए हैं.फिक्स डिपॉजिट अर्थात एफडी बनाने की ओर भी वरिष्ठ नागरिकों का रुझान ज्यादा नजर आ रहा है.

Post Office Savings: बुजुर्गों को डाकघर में बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. यही वजह है कि बुजुर्गों का रुझान भी बैंकों के बजाय डाकघर में ज्यादा रहता है. डाकघर में सबसे बेस्ट स्कीम के रूप में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का नंबर आता है. इसमें उन्हें 8.2 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है, जो अन्य किसी भी स्कीम से ज्यादा है.

पोस्ट में बुजुर्गों को 8.2 प्रतिशत ब्याज

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के माध्यम से पोस्ट में खाता खोलने वाले बुजुर्गों को 8.2 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है. उदाहरण के तौर पर यदि कोई वरिष्ठ नागरिक द्वारा इस योजना के खाते में 10 हजार रुपए जमा किए जाते हैं तो इस पर त्रैमासिक आधार पर 205 रुपए ब्याज दिया जाता है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत नागपुर शहर विभाग में अब तक 29725 खाते खोले गए हैं और आर्थिक वर्ष में अब तक 7093 खाते खोले गए हैं.

वरिष्ठ नागरिकों की एफडी बढ़ी

फिक्स डिपॉजिट अर्थात एफडी बनाने की ओर भी वरिष्ठ नागरिकों का रुझान ज्यादा नजर आ रहा है. पिछले साल के 3924 खातों की तुलना में इस साल कुल 7093 खाते खोले गए. इनमें 3969 खातों की वृद्धि हुई है. इस तरह पिछले की साल की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों के बचत खातों में 80.75 प्रतिशत इजाफा हुआ है.

पोस्ट की विभिन्न योजनाओं में अच्छा ब्याज

योजना ब्याजदर
डाकघर बचत खाता 4%
5 साल फिक्स डिपॉजिट 7.5%
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8.2%
मासिक आय खाता 7.4%
राष्ट्रीय बचत पत्र 7.7%
पीपीएफ 7.1%
किसान विकास पत्र 7.5%
महिला सम्मान बचत पत्र 7.5%
सुकन्या समृद्धि योजना 8%

योजना का लाभ लें और अपने भविष्य को सुरक्षित करें

नागपुर शहर डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक विलास भोगे ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को नागपुर शहर डाक विभाग में लाभार्थियों का बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है. कोई भी वरिष्ठ नागरिक इस योजना में शामिल हो सकता है. इस योजना में ज्यादा से ज्यादा 30 लाख रुपए व्यक्तिगत अथवा जोड़ीदार के साथ निवेश किए जा सकते हैं. अपनी क्षमता के अनुसार निवेश करके त्रैमासिक ब्याजदर का लाभ लें और अपने भविष्य को सुरक्षित करें.

Web Title: Post Office Savings Senior citizens get higher interest in post office than banks Have you opened an account Know here what rate

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे