Post Office Passport Seva Kendra: विदर्भ के सभी 10 पीओपीएसके ऑनलाइन, फटाफट बनेंगे पासपोर्ट, आने-जाने का समय और पैसा बचेगा, ऐसे करें अप्लाई

By सैयद मोबीन | Published: November 23, 2023 11:51 AM2023-11-23T11:51:33+5:302023-11-23T11:53:00+5:30

Post Office Passport Seva Kendra: पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के तहत नागरिकों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में यह विदेश मंत्रालय का सराहनीय कदम है. 

Post Office Passport Seva Kendra All 10 POPSKs of Vidarbha online passports will be made instantly time and money commuting will be saved apply like this | Post Office Passport Seva Kendra: विदर्भ के सभी 10 पीओपीएसके ऑनलाइन, फटाफट बनेंगे पासपोर्ट, आने-जाने का समय और पैसा बचेगा, ऐसे करें अप्लाई

photo-lokmat

Highlights भंडारा, बुलढाणा, हिंगोली, गढ़चिरोली, काटोल और यवतमाल के 6 पीओपीएसके ऑफलाइन मोड पर कार्यान्वित थे.ऑफलाइन मोड के अंतर्गत पासपोर्ट की प्रोसेसिंग में ज्यादा समय लगता था. पासपोर्ट के आवेदक को नियमित समय की तुलना में पासपोर्ट मिलने में लगभग सप्ताहभर की देरी होती थी.

Post Office Passport Seva Kendra:विदर्भ के सभी 10 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके कारण अब पीओपीएसके अर्थात डाकघर में भी पासपोर्ट स्पीड से बन सकेंगे. पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के तहत नागरिकों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में यह विदेश मंत्रालय का सराहनीय कदम है. 

क्षेत्रीय पारपत्र अधिकारी क्षितिज गुरव ने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय नागपुर के अधीन 10 पीओपीएसके कार्यान्वित हैं, जिनमें अकोला, अमरावती, वर्धा और चंद्रपुर के 4 पीओपीएसके ऑनलाइन मोड पर जबकि भंडारा, बुलढाणा, हिंगोली, गढ़चिरोली, काटोल और यवतमाल के 6 पीओपीएसके ऑफलाइन मोड पर कार्यान्वित थे.

ऑफलाइन मोड के अंतर्गत पासपोर्ट की प्रोसेसिंग में ज्यादा समय लगता था. इसके कारण पासपोर्ट के आवेदक को नियमित समय की तुलना में पासपोर्ट मिलने में लगभग सप्ताहभर की देरी होती थी. इस अनावश्यक विलंब को देखते हुए शेष सभी 6 पीओपीएसके को अब पूर्ण रूप से ऑनलाइन प्रोसेसिंग मोड में परिवर्तित कर दिया गया है.

इसके नतीजे में मानकापुर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) नागपुर एवं 10 पीओएसपीके में पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया की समयावधि समान रहेगी. हालांकि तत्काल पासपोर्ट की सुविधा केवल पीएसके नागपुर में ही उपलब्ध रहेगी. बता दें कि ऑफलाइन पीओपीएसके में पासपोर्ट बनने में देरी होने के कारण आवेदक नागपुर के पीएसके में ही अपॉइंटमेंट लेने को तरजीह देते थे.

लेकिन अब सभी 10 पीओपीएसके का कार्यान्वयन ऑनलाइन प्रोसेसिंग मोड में सुचारु रूप से किया जा रहा है. इसके कारण नागरिक अब अपने करीबी पीओपीएसके में ही कम समय में पासपोर्ट बना सकेंगे. इससे उनका नागपुर आने का समय और खर्च भी बचेगा.

इस तरह बचेगा समय

उल्लेखनीय है कि ऑफलाइन पीओपीएसके में सप्ताहभर तक आवेदकों की फाइलें जमा करने के बाद उन्हें नागपुर भेजा जाता था. इसके बाद नागपुर में इन फाइलों की जांच होती थी. इतना सप्ताहभर का ज्यादा समय ताे सभी को लगता ही था लेकिन किसी फाइल में कोई त्रृटि पाए जाने पर आवेदकों को इसकी सूचना दी जाती थी.

इसकी पूर्तता आदि में और भी समय लगता था जबकि ऑनलाइन प्रक्रिया में त्रृटि तुरंत पता चल जाएगी और फाइल जमा करके नागपुर भेजने का समय भी बचेगा. यही वजह है कि अब आप किसी भी जगह पासपोर्ट निकालेंगे तो 10 से 15 दिनों में पासपोर्ट आपके घर पहुंच जाएगा.

English summary :
Post Office Passport Seva Kendra All 10 POPSKs of Vidarbha online passports will be made instantly time and money commuting will be saved apply like this


Web Title: Post Office Passport Seva Kendra All 10 POPSKs of Vidarbha online passports will be made instantly time and money commuting will be saved apply like this

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे