पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी के मामले में पंजाब नेशनल बैंक के सीनीयर अधिकारियों से सीबीआई ने की घंटो पूछताछ

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 24, 2018 09:07 PM2018-02-24T21:07:08+5:302018-02-24T21:07:08+5:30

बैंक के अधिकारियों को सीबीआई की मुंबई शाखा ने पूछताछ के लिए बुलाया था। यह पूछताछ करीब आठ घंटे तक चली।

PNB scam: CBI inquiry by senior officers of Punjab National Bank in Neerav Modi's case | पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी के मामले में पंजाब नेशनल बैंक के सीनीयर अधिकारियों से सीबीआई ने की घंटो पूछताछ

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी के मामले में पंजाब नेशनल बैंक के सीनीयर अधिकारियों से सीबीआई ने की घंटो पूछताछ

नई दिल्ली, 24 फरवरी: केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने शनिवार को 11,300 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में बैंक के प्रबंध निदेशक-सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) सुनील मेहता और कार्यकारी निदेशक के.वी. ब्रह्माजी राव से पूछताछ की। दोनों अधिकारियों को सीबीआई की मुंबई शाखा ने पूछताछ के लिए बुलाया था और दोनों से आठ घंटे तक पूछताछ की गई।

सीबीआई द्वारा 14 फरवरी को हीरा कारोबारी नीरव मोदी, पत्नी एमी, भाई निशाल, मामा मेहुल चोकसी और उनकी कंपनियों डायमंड आर यूएस, सोलर एक्सपोर्ट्स और स्टेलर डायमंड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद यह पहली बार है, जब मेहता और राव से पूछताछ की गई है।

नीरव मोदी, उसका परिवार, मामा चोकसी जनवरी के शुरुआती सप्ताह में देश छोड़कर जा चुके हैं। एफआईआर में 6,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बारे में बताया गया है। सीबीआई ने चोकसी की अगुवाई वाले गीतांजलि समूह के खिलाफ 4,886.72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 15 फरवरी को दूसरा एफआईआर दर्ज किया था।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "12 गिरफ्तार आरोपियों से शनिवार को भी पूछताछ जारी रही।" सीबीआई ने शुक्रवार को मुंबई के ब्राडी हाउस शाखा के दो महाप्रबंधकों और उप महाप्रबंधकों से पूछताछ की थी। इसके साथ ही सीबीआई ने नीरव मोदी के कमला मिल्स कंपनी में छापे मारे थे और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे।

Web Title: PNB scam: CBI inquiry by senior officers of Punjab National Bank in Neerav Modi's case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे