PM मोदी ने कहा, "दूध का टर्नओवर धान, गेहूं, गन्ना जैसी फसलों से इतने लाख करोड़ रुपए अधिक..", पढ़ें पूरी खबर
By आकाश चौरसिया | Published: February 22, 2024 12:34 PM2024-02-22T12:34:44+5:302024-02-22T12:53:37+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात कोपरेटिव मिल्क मार्केट फेडरेशन की स्वर्ण जयंती पर बताया कि आज देश में दूध की उत्पादकता काफी बढ़ गई है। आज यह क्षेत्र करीब 10 लाख करोड़ का सालाना टर्नओवर देने वाला कारोबार कर रहा है।
स्वर्ण जयंती: प्रधानमंत्री ने गुजरात कोपरेटिव मिल्क मार्केट फेडरेशन की स्वर्ण जयंती के मौके पर कहा कि भारत डेयरी सेक्टर में 6 फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दुनिया में डेयरी सेक्टर की रफ्तार काफी धीमी है और वहां दूध की उत्पादकता और विस्तार 2 फीसदी की दर से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि दूरगामी फैसले कैसे लिए जाते हैं, इसका भी अमूल एक बड़ा उदाहरण है। पीएम ने ये भी बताया कि अमूल की नींव सरदार वल्लभ भाई पटेल के मार्गदर्शन में खेड़ी मिल्क यूनियन के रूप में रखी गई थी। उन्होंने ये भी बताया कि आज भारत के 8 करोड़ लोग सीधे तौर पर इस क्षेत्र सेजुड़े हुए हैं। यह एक बड़ा कारण है जिससे देश में दूध उत्पादन की वृद्धि 10 सालों में 60 फीसदी से हुई है।
इतने लाख करोड़ रुपए दूध की उत्पादकता देश में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण जयंती के मौके पर बताया कि आज देश में धान, गन्ना, गेहूं से ज्यादा दूध का टर्नओवर है। उन्होंने इस पर भी प्रकाश डाला की आज घरेलू उत्पादकता करीब 10 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। इसे उन्होंने दूरगामी सोच के नतीजे के रूप में बताया है। उन्होंने बताया कि अमूल की शुरुआत 1946 से 1947 तक गुजरात के 6 जिलों तक पहुंचे। यह दुनिया ही नहीं देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था है।