PM Modi Jharkhand Visit Live: लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड को 35700 करोड़ रुपये की सौगात, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार को देंगे 240700 करोड़ का तोहफा, जानें मुख्य बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 1, 2024 01:30 PM2024-03-01T13:30:16+5:302024-03-01T13:31:37+5:30

PM Modi Jharkhand Visit Live: प्रधानमंत्री ने गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों को क्रमशः दिसंबर 2021 और नवंबर 2022 में राष्ट्र को समर्पित किया था।

PM Modi Jharkhand Visit Live Lok Sabha elections gift of Rs 35700 crore will be given to Jharkhand gift of Rs 240700 crore will be given to Jharkhand, West Bengal and Bihar, know main things see video | PM Modi Jharkhand Visit Live: लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड को 35700 करोड़ रुपये की सौगात, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार को देंगे 240700 करोड़ का तोहफा, जानें मुख्य बातें

photo-ani

Highlightsदेश में दोबारा चालू होने वाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है।यूरिया उत्पादन 2014 के 225 लाख टन से बढ़कर अब 310 लाख टन तक पहुंच गया है।उर्वरक के क्षेत्र में आत्म-निर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

PM Modi Jharkhand Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने धनबाद जिले के सिन्द्री में स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का 8,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। इस संयंत्र से देश में प्रति वर्ष लगभग 12.7 एलएमटी (लाख मीट्रिक टन) स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़ेगा जिससे देश के किसानों को लाभ होगा। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के कायाकल्‍प के बाद यह देश में दोबारा चालू होने वाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है। प्रधानमंत्री ने गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों को क्रमशः दिसंबर 2021 और नवंबर 2022 में राष्ट्र को समर्पित किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में यूरिया उत्पादन 2014 के 225 लाख टन से बढ़कर अब 310 लाख टन तक पहुंच गया है, जो उर्वरक के क्षेत्र में आत्म-निर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मोदी ने झारखंड में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल, बिजली और कोयला परियोजनाओं की भी शुरुआत की।

उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड को 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात मिली। सिन्द्री उर्वरक संयंत्र को पुनर्जीवित करने की गारंटी मोदी की थी जो आज पूरी हो गयी। इस संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किए जाने से भारत यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि मोदी एक-दो मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे जहां उनका 2,40,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का कार्यक्रम है।

परियोजनाओं में सोन नगर-अंडाल को जोड़ने वाली तीसरी और चौथी लाइन, टोरी-शिवपुर पहली और दूसरी तथा बिराटोली-शिवपुर तीसरी रेलवे लाइन (टोरी-शिवपुर परियोजना का हिस्सा), मोहनपुर-हंसडीहा नयी रेल लाइन, धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं से राज्य में रेल सेवाओं का विस्तार होगा और क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास होगा।

English summary :
PM Modi Jharkhand Visit Live Lok Sabha elections gift of Rs 35700 crore will be given to Jharkhand gift of Rs 240700 crore will be given to Jharkhand, West Bengal and Bihar, know main things see video


Web Title: PM Modi Jharkhand Visit Live Lok Sabha elections gift of Rs 35700 crore will be given to Jharkhand gift of Rs 240700 crore will be given to Jharkhand, West Bengal and Bihar, know main things see video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे