प्रधानमंत्री ने कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: January 5, 2021 11:55 IST2021-01-05T11:55:57+5:302021-01-05T11:55:57+5:30

PM inaugurates Kochi-Mangaluru natural gas pipeline | प्रधानमंत्री ने कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, पांच जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 450 किलोमीटर लंबी कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया। इस पाइपलाइन को तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से इस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन से कई शहरों में शहरी गैस परियोजना का सूत्रपात होगा। इससे 700 सीएनजी स्टेशन लगाने में भी मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिये राजमार्ग, रेलवे, मेट्रो, विमानन, जल, डिजिटल और गैस संपर्क पर भारत को अभूतपूर्व काम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगले 5-6 साल में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का नेटवर्क दो गुना हो जायेगा। इसके अलावा सीएनजी स्टेशनों की संख्या अभी के 1,500 से बढ़कर 10 हजार हो जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM inaugurates Kochi-Mangaluru natural gas pipeline

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे