पियाजियो इंडिया ने नये सुपरबाइक पेश किए, कीमतें 13.09 लाख रु से शुरू

By भाषा | Published: September 2, 2021 12:56 PM2021-09-02T12:56:34+5:302021-09-02T12:56:34+5:30

Piaggio India introduces new superbikes, prices start at Rs 13.09 lakh | पियाजियो इंडिया ने नये सुपरबाइक पेश किए, कीमतें 13.09 लाख रु से शुरू

पियाजियो इंडिया ने नये सुपरबाइक पेश किए, कीमतें 13.09 लाख रु से शुरू

पियाजियो इंडिया ने बृहस्पतिवार को नये सुपरबाइक पेश किए जिनमें अप्रिलिया आरएस 660, ट्यूनो 660, अप्रिलिया आरएसवी4, ट्यूनो वी4 और साथ ही मशहूर मोटो गुज्जी वी85टीटी शामिल हैं। पियाजियो इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नये सुपरबाइक की कीमत 13.09 लाख रुपये से लेकर 23.69 लाख रुपये है। प्रीमियम वेस्पा स्कूटर का निर्माण करने वाली कंपनी पियाजियो इंडिया इटली की प्रमुख ऑटो कंपनी पियाजियो ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। कंपनी ने बताया कि ये मोटरसाइकिलें पूरे भारत में उसके सभी मोटोप्लेक्स डीलरशिप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। पियाजियो इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा, "पेश किए गए सुपरबाइक ने भारत और दुनिया भर में बड़े पैमाने पर लोगों को आकर्षित किया है। भारतीय उपभोक्ताओं की उभरती जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए, हमारा लक्ष्य उन्हें मोटरसाइकिल चलाने का एक नया अनुभव प्रदान करना है।" नयी 660-सीसी अप्रिलिया आरएस 660 और ट्यूनो 660 की कीमत क्रमश: 13.39 लाख रुपये और 13.09 लाख रुपये है, जबकि 1078-सीसी आरएसवी4 की कीमत 23.69 लाख रुपये है। पियाजियो इंडिया ने कहा कि 1077-सीसी ट्यूनो वी4 की कीमत 20.66 लाख रुपये और 850-सीसी मोटो गुज्जी वी85टीटी की कीमत 15.40 लाख रुपये है। ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Piaggio India introduces new superbikes, prices start at Rs 13.09 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Piaggio India