फोनपे कर्मचारियों से 135 करोड़ रुपये के इसॉप वापस खरीदेगी

By भाषा | Updated: November 19, 2021 15:40 IST2021-11-19T15:40:58+5:302021-11-19T15:40:58+5:30

PhonePe will buy back Rs 135 crore isops from employees | फोनपे कर्मचारियों से 135 करोड़ रुपये के इसॉप वापस खरीदेगी

फोनपे कर्मचारियों से 135 करोड़ रुपये के इसॉप वापस खरीदेगी

नयी दिल्ली, 19 नवंबर डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे ने 135 करोड़ रुपये के कर्मचारी शेयर विकल्प (ईसॉप) की पुनर्खरीद की घोषणा की है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पुनर्खरीद का विकल्प कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर तीन स्तरीय मॉडल के तहत अमल में लाया जाएगा।

कंपनी के संस्थापक पुनर्खरीद में भाग नहीं लेंगे जबकि शीर्ष नेतृत्व अपने निहित शेयरों का 10 प्रतिशत तक बेच सकता है। वहीं अन्य मौजूदा कर्मचारी अपने शेयरों का 25 प्रतिशत तक बेच सकते हैं।

फोनपे के मानव संसाधन प्रमुख मनमीत संधू ने कहा, "हमने पिछले वर्ष दिसंबर में अपने सभी कर्मचारियों के लिए इसॉप योजना शुरू की थी और अपने 00 प्रतिशत कर्मचारियों को इस योजना के तहत शेयर जारी किए थे। इस अवधि को अगले महीने पूरा एक साल हो जाएगा, इसलिए यह सभी को कुछ तरलता प्रदान करने का एक अच्छा समय है।"

वर्तमान में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2,500 है। फोनपे ने पिछले वर्ष दिसंबर में अपने सभी 2,200 कर्मचारियों को 1,500 करोड़ रुपये के ईसॉप जारी किये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PhonePe will buy back Rs 135 crore isops from employees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे