PhonePe: ऐप के जरिये आयकर भुगतान की सुविधा पेश, फोनपे ने पेश किया ‘फीचर’, जानें क्या है सुविधा, कैसे कर सकते हैं प्रयोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 24, 2023 09:48 PM2023-07-24T21:48:05+5:302023-07-24T21:50:11+5:30

PhonePe: कंपनी ने बयान में कहा कि आयकरदाता ऐप पर लॉग-इन करने और ‘इनकम टैक्स’ के भाग को चुनकर कर का भुगतान कर सकते हैं।

PhonePe Income tax payment facility introduced through app PhonePe introduced 'feature' know what is facility, how to use it income tax payer will not need connect portal | PhonePe: ऐप के जरिये आयकर भुगतान की सुविधा पेश, फोनपे ने पेश किया ‘फीचर’, जानें क्या है सुविधा, कैसे कर सकते हैं प्रयोग

file photo

Highlightsआयकरदाता को आयकर पोर्टल से जुड़ने की जरूरत नहीं होगी।राशि कर पोर्टल पर दो कार्यदिवसों में डाल दी जाएगी। कर के भुगतान के एक दिन के अंदर करदाता को विशिष्ट लेनदेन संख्या यानी यूटीआर मिलेगा।

PhonePe: डिजिटल भुगतान और वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच फोनपे ने अपने ऐप के जरिये आयकर भुगतान की सुविधा पेश की है। फोनपे ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि व्यक्तिगत आयकरदाता और कारोबारी यूपीआई या क्रेडिट कार्ड के जरिये स्व-आकलन के बाद कर और अग्रिम कर का भुगतान कर सकते हैं। ऐप पर इस बारे में फीचर जोड़ा गया है।

अग्रिम कर के भुगतान के लिए आयकरदाता को आयकर पोर्टल से जुड़ने की जरूरत नहीं होगी। यह राशि कर पोर्टल पर दो कार्यदिवसों में डाल दी जाएगी। कंपनी ने बयान में कहा कि आयकरदाता ऐप पर लॉग-इन करने और ‘इनकम टैक्स’ के भाग को चुनकर कर का भुगतान कर सकते हैं।

इसके लिए उन्हें कर के प्रकार, आकलन वर्ष, स्थायी खाता संख्या (पैन) का ब्योरा देना होगा। कर के भुगतान के एक दिन के अंदर करदाता को विशिष्ट लेनदेन संख्या यानी यूटीआर मिलेगा। भुगतान का चालान दो कार्यदिवसों में उपलब्ध होगा।

फोनपे की प्रमुख-बिल भुगतान और रिचार्ज कारोबार निहारिका सेगल ने कहा, ‘‘करों का भुगतान हमेशा से जटिल प्रक्रिया रही है। फोनपे अब अपने प्रयोगकर्ताओं को अपनी कर प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए एक सुगम मार्ग उपलब्ध करा रही है।’’ फोनपे ने इस फीचर के लिए डिजिटल बी2बी भुगतान सेवाप्रदाता पेमेट के साथ भागीदारी की है।

Web Title: PhonePe Income tax payment facility introduced through app PhonePe introduced 'feature' know what is facility, how to use it income tax payer will not need connect portal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे