भारत बांड ईटीएफ का तीसरा चरण तीन दिसंबर से, 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

By भाषा | Updated: December 1, 2021 17:39 IST2021-12-01T17:39:36+5:302021-12-01T17:39:36+5:30

Phase III of Bharat Bond ETF from December 3, aims to raise Rs 5,000 crore | भारत बांड ईटीएफ का तीसरा चरण तीन दिसंबर से, 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

भारत बांड ईटीएफ का तीसरा चरण तीन दिसंबर से, 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

नयी दिल्ली, एक दिसंबर भारत बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) का तीसरा चरण तीन दिसंबर को खुलेगा। एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत बांड ईटीएफ के तीसरे चरण के तहत सरकार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों की वृद्धि की योजना के वित्तपोषण के लिए 5,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

नयी कोष पेशकश (एनएफओ) तीन दिसंबर को खुलकर नौ दिसंबर को बंद होगी। नयी श्रृंखला 15 अप्रैल, 2032 को परिपक्व होगी।

एनएफओ का मूल आकार 1,000 करोड़ रुपये होगा। इसमें खुला ग्री शू विकल्प भी होगा। ग्री शू विकल्प करीब 4,000 करोड़ रुपये का रहेगा। यानी सरकार भारत बांड ईटीएफ के तीसरे चरण के तहत 5,000 करोड़ रुपये जुटा सकेगी।

भारत बांड ईटीएफ का प्रबंधन एडलवाइस म्यूचुअल फंड करती है। इसके प्रबंधन के तहत 36,359 करोड़ रुपये की संपत्तियां हैं।

यह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बांड में निवेश करता है।

यह ईटीएफ फिलहाल ‘एएए’ रेटिंग वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बांड में ही निवेश करता है।

भारत बांड ईटीएफ की दूसरी किस्त को जुलाई, 2020 में पेश किया गया था और इसे तीन गुना से अधिक का अभिदान मिला था। इसके जरिये 11,000 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। दिसंबर, 2019 में इसके पहले चरण में 12,400 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Phase III of Bharat Bond ETF from December 3, aims to raise Rs 5,000 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे