Petrol Diesel Price Today: मुंबई में पेट्रोल इतने रुपए प्रति लीटर, हरियाणा, पंजाब में आई उछाल

By आकाश चौरसिया | Published: April 22, 2024 09:57 AM2024-04-22T09:57:53+5:302024-04-22T10:07:18+5:30

Petrol Diesel Price Today: देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 94.72 रुपए प्रति लीटर है, जो पहले 96.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था। ऐसे में डीजल के दाम भी जानना जरूरी है, जो 87.62 रुपए प्रति लीटर है।

Petrol Mumbai this much rupees per litre Haryana Punjab petrol price increase | Petrol Diesel Price Today: मुंबई में पेट्रोल इतने रुपए प्रति लीटर, हरियाणा, पंजाब में आई उछाल

फाइल फोटो

HighlightsPetrol Diesel Price Today: राजधानी में आज पेट्रोल के भाव 94 रुपए प्रति लीटरPetrol Diesel Price Today: मुंबई में भी पेट्रोल के दाम कम हुए हैPetrol Diesel Price Today: इनके अलावा हरियाणा और पंजाब में रेट में आई उछाल

Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। गौर करने वाली बात ये है कि ये रेट हर दिन सुबह 6 बजे सामने आते हैं। इन भाव के अनुसार पेट्रोल और डीजल के भाव में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, कुछ राज्यों में इनके दाम में कमी आई, लेकिन एक या दो प्रदेशों में बढ़ोतरी भी हुई। 

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 94.72 रुपए प्रति लीटर है, जो पहले 96.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था। ऐसे में डीजल के दाम भी जानना जरूरी है, जो 87.62 रुपए प्रति लीटर है, वो 89.62 रुपए प्रति लीटर के भाव पर था। इनके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो वहां पेट्रोल 104.21 रुपए है, कोलकाता में 103.94 रुपए और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 100.75 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है। जबकि डीजल के भाव मुंबई में 92.15 रुपए, कोलकाता में 90.76 रुपए और चेन्नई में 92.34 रुपए है। 

राज्य स्तर पर बात करें तो पेट्रोल-डीजल की कीमत बिहार में आज थोड़ी कम है। बिहार में आज पेट्रोल की कीमत 4 पैसे घटकर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत आज 3 पैसे घटकर 93.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यूपी में पेट्रोल की कीमत 11 पैसे कम 94.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 13 पैसे घटकर 87.53 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

इसके अलावा हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल और महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं। वहीं, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब और राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है।

इन शहरों में इतने रुपए पेट्रोल और डीजल
नोएडा- पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर है

गुरुग्राम- पेट्रोल 94.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.80 रुपये प्रति लीटर 

बेंगलुरु- पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़- पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर 

हैदराबाद- पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर 

Web Title: Petrol Mumbai this much rupees per litre Haryana Punjab petrol price increase

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे