पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिए आज का रेट

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 12, 2018 08:06 AM2018-07-12T08:06:22+5:302018-07-12T08:12:12+5:30

बीते 6 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोत्तरी पर सातवें दिन यानी आज ब्रेक लग गया। खाद्य और तेल वितरण कंपनियों के मुताबिक गुरूवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Petrol Diesel Prices: Check today's Fuel Rates In Your City | पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिए आज का रेट

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिए आज का रेट

नई दिल्ली, 11 जुलाई। बीते 6 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोत्तरी पर सातवें दिन यानी आज ब्रेक लग गया। खाद्य और तेल वितरण कंपनियों के मुताबिक गुरूवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में अब आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 76.53 रुपये चुकाने होंगे। 

वहीं देश के अन्य महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत पहले की तरह बरकरार है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 79.43 प्रति लीटर, कोलकाता में 79.20 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 83.91 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बिक रहा है।

डीजल की कीमतों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। गुरूवार को दिल्ली में डीजल 68.23 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 72.40 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। जबकि पहले की तरह समान कीमतों पर कोलकाता में डीजल 70.78 रुपये और चेन्नई में 72.03 रुपये प्रति लीटर की दर से आप डीजर खरीद सकते हैं।

बता दें कि बीते महीने पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर की गिरावट के बाद 13 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों 1.85 रुपए और डीजल की कीमतों में 1.36 रुपए प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: Petrol Diesel Prices: Check today's Fuel Rates In Your City

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे