Petrol Diesel Price Today: मुंबई समेत इन शहरों में पेट्रोल 100 रु प्रति लीटर, जबकि दिल्ली, लखनऊ में ये हैं ताजा रेट

By आकाश चौरसिया | Published: May 23, 2024 10:44 AM2024-05-23T10:44:09+5:302024-05-23T11:02:50+5:30

Petrol Diesel Price Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट हो गई हैं। पटना, नागपुर और रांची में ईंधन की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

Petrol Diesel Price Today release 23 May 2024, konw the fresh rate of fuel in your city | Petrol Diesel Price Today: मुंबई समेत इन शहरों में पेट्रोल 100 रु प्रति लीटर, जबकि दिल्ली, लखनऊ में ये हैं ताजा रेट

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsदेश भर में ईंधन के भाव जारी मुंबई में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल जबकि, दिल्ली एनसीआर समेत बेंगलुरु के अंदर 95 रु के ऊपर मिल रहा ईंधन

Petrol Diesel Price Today: देशभर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें गुरुवार 23 मई को जारी कर दी गई हैं। देश में ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं। इस वजह से कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव का असर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत पर देखने को मिल रहा है। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां देश में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं।

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट हो गई हैं। पटना, नागपुर और रांची में ईंधन की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करती हैं। आइए जानते हैं ईंधन की नई कीमतें अभी मार्केट में क्या हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रु के पार हुई, अब यह कीमतें 104.21 रु प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 92.15 रु प्रति लीटर पर है। दूसरी ओर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 87.62 रु और डीजल की कीमत 94.72 रु प्रति लीटर पर चल रही है।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रु और डीजल के दाम 92.34 रु प्रति लीटर। कोलकाता में 103.94 रु प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.76 रु प्रति लीटर है। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल की कीमत 94.83 रु प्रति लीट और डीजल के दाम 87.96 रु प्रति लीटर हैं। 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 94.65 रु प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.76 रु प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 99.84 रु और डीजल के दाम 85.93 रु प्रति लीटर। हैदराबाद में पेट्रोल की कीमत 107.41 और डीजल के दाम 95.65 रु प्रति लीटर है। जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.88 रु और डीजल के भाव 90.36 रु प्रति लीटर है। 

केरला के त्रिवेंद्रम में पेट्रोल के भाव 107.56 रु और डीजल के भाव 96.43 रु प्रति लीटर, इनके अलावा भुवनेश्वर में पेट्रोल के दाम 101.06 रु और डीजल के भाव 92.64 रु प्रति लीटर है। ॉ

इसके साथ अगर आप अपने शहर में जारी ईंधन के भाव जानना चाहते हैं तो एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इसके साथ आप इंडियन ऑयल उपभोक्ता हैं, तो आपको संदेश में आरएसपी लिखने के साथ शहर का कोड लिखकर और 9224992249 पर भेज सकते हैं। अगर आप BPCL के ग्राहक हैं तो आप RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल की नई कीमत की जानकारी पा सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो आप पेट्रोल और डीजल की नई कीमत की जानकारी पा सकते हैं. डीजल के लिए HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें।

Web Title: Petrol Diesel Price Today release 23 May 2024, konw the fresh rate of fuel in your city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे