Petrol Diesel Price Today: मुंबई में 104 रुपए पर ईंधन उपलब्ध, दिल्ली में पेट्रोल के दाम सबसे कम, यहां देखें आज के भाव

By आकाश चौरसिया | Published: April 10, 2024 12:17 PM2024-04-10T12:17:53+5:302024-04-10T12:30:03+5:30

Petrol Diesel Price Today: गौरतलब है कि ये कीमतें सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे जारी करती हैं। इस स्थिति को देखते हुए आप अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो आज के भाव पर एक बार नजर डाल लें कि आखिर मार्केट में क्या है आज का रुख।

Petrol Diesel Price Today Fuel available at 104 in Mumbai lowest price of petrol in Delhi see today's price here | Petrol Diesel Price Today: मुंबई में 104 रुपए पर ईंधन उपलब्ध, दिल्ली में पेट्रोल के दाम सबसे कम, यहां देखें आज के भाव

फाइल फोटो

HighlightsPetrol Diesel Price Today: जानिए देश भर में पेट्रोल और तेल के दामPetrol Diesel Price Today: अभी दिल्ली और लखनऊ में ईंधन के भाव हैं सबसे कमPetrol Diesel Price Today: इसलिए घर के बाहर जाने से पहले यहां रेट की सूची देखें

Petrol Diesel Price Today: देश भर में आज के पेट्रोल और डीजल के भाव रिलीज हो गए हैं, इसमें सबसे पहले मेट्रो सिटी के बार में बताने जा रहे हैं। सबसे पहले चेन्नई के बारे में बताते हैं और वहां पर 100.75 रुपए में पेट्रोल मिल रहा है। इसके अलावा दिल्ली में 94.72 रुपए में पेट्रोल के भाव चल रहे हैं, मुंबई में 104.21 रुपए से लोगों को गाडियों में इस भाव से ईंधन डलवाना पड़ रहा है। दूसरी तरफ उत्तर-पूर्व में कोलकाता आता है और वहां पर 103.94 रुपए भाव चल रहा। 

Petrol Diesel Price Today: अगर आप इसके इत्तर देखेंगे तो पाएंगे कि अगरतला में 97.47 रुपए पर पेट्रोल है, ऐजवाल में 93.79 रुपए पर है, भोपाल में 106.29 रुपए पर पेट्रोल है, भुवनेश्वर में 100.89 रुपए चल रहा और चंडीगढ़ में 94.24 रुपए पेट्रोल मार्केट में मिल रहा है। चेन्नई में 100.75 रुपए, दमन में 92.39 रुपए, देहरादून में 93.38 रुपए और गांधीनगर में 94.64 रुपए पर पेट्रोल मिल रहा है। 

गौरतलब है कि ये कीमतें सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे जारी करती हैं। इस स्थिति को देखते हुए आप अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो आज के भाव पर एक बार नजर डाल लें कि आखिर मार्केट में क्या है आज का रुख। आपको बताते हैं कि सरकारी तेल कंपनियां ने 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत घटाई थी। इस तरह से तेल कंपनियों ने करीब 2 रुपए की राहत दी थी। हालांकि, तब से लेकर ज्यादा राहत सरकार ने नहीं दी है।

NOIDA में पेट्रोल 94.81 रुपए और डीजल 87.94 रुपए प्रति लीटर

Gurugram में पेट्रोल 95.18 रुपए और डीजल 88.03 रुपए प्रति लीटर

Bengaluru में पेट्रोल 99.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 85.95 रुपए प्रति लीटर

Chandigarh में 94.22 रुपए पेट्रोल और डीजल 82.38 रुपए प्रति लीटर

Hyderabad में पेट्रोल के भाव 107.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपए है

Jaipur में 104.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 90.34 रुपए

Patna में 105.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 92.03 रुपए

Lucknow में 94.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपए

Web Title: Petrol Diesel Price Today Fuel available at 104 in Mumbai lowest price of petrol in Delhi see today's price here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे