Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम 11 जून को जारी किए, यहां जानिए दिल्ली, मुंबई में आज की कीमतें

By आकाश चौरसिया | Published: June 11, 2024 09:09 AM2024-06-11T09:09:47+5:302024-06-11T09:19:59+5:30

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम भी जारी किए, इस बीच उन सभी को जो अपनी गाड़ियों में ईंधन डलवाने जा रहे हैं। दूसरी ओर सरकारी मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे इसके दाम भारत भर में रिलीज कर दिए।

Petrol Diesel Price Today 11 June Oil Company releasead | Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम 11 जून को जारी किए, यहां जानिए दिल्ली, मुंबई में आज की कीमतें

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 11 जून तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटरकोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपयेमुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम 11 जून को जारी कर दिए हैं। भारत में ईंधन के प्राइस इस बात पर भी निर्भर करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या रेट हैं। हालांकि, घरेलू बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव जरूर हुआ है, लेकिन बहुत ज्यादा असर नहीं दिखने वाला है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दाम भी जानना जरूरी है, उन सभी को जो अपनी गाड़ियों में ईंधन डलवाने जा रहे हैं। इस बीच सरकारी मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे इसके दाम भारत भर में जारी कर दिए हैं। 

आज देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करती हैं। आइए जानते हैं ईंधन की ताजा कीमतें।

11 जून तक, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जारी रही, 104.21 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर थी। 11 जून तक डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 11 जून तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 92.43 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम क्षेत्र में पेट्रोल 95.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर है।

चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है,  हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 105.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर है और आखिर में लखनऊ में पेट्रोल 94.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर है।

Web Title: Petrol Diesel Price Today 11 June Oil Company releasead

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे