Petrol, Diesel Price: इस महीने 12वीं बार बढ़े ईंधन के दाम, दिल्ली में डीजल 84 रुपये से ऊपर, मुंबई में पेट्रोल 100 के करीब

By उस्मान | Updated: May 23, 2021 12:58 IST2021-05-23T12:56:11+5:302021-05-23T12:58:35+5:30

इस महीने में ईंधन के दाम में यह 12वीं बार वृद्धि की गयी है।

Petrol, Diesel Price News: Petrol, Diesel Prices Hiked Again, check here new price list | Petrol, Diesel Price: इस महीने 12वीं बार बढ़े ईंधन के दाम, दिल्ली में डीजल 84 रुपये से ऊपर, मुंबई में पेट्रोल 100 के करीब

Petrol, Diesel Price: इस महीने 12वीं बार बढ़े ईंधन के दाम, दिल्ली में डीजल 84 रुपये से ऊपर, मुंबई में पेट्रोल 100 के करीब

Highlightsइस महीने में ईंधन के दाम में यह 12वीं बार वृद्धि की गयी हैदिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.21 रुपये लीटर मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गयी

ईंधन के दाम में रविवार को एक बार फिर बढ़ोतरी से जहां दिल्ली में डीजल की कीमत 84 रुपये लीटर के ऊपर चली गयी वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गयी है। सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन खुदरा कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम में 17 पैसे लीटर और डीजल में 29 पैसे लीटर की वृद्धि की गयी है। इस महीने में ईंधन के दाम में यह 12वीं बार वृद्धि की गयी है।

इससे देश भर में पेट्रोल और डीजल के मूल्य अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये हैं। इस वृद्धि के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.21 रुपये लीटर जबकि डीजल 84.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी। इस वृद्धि के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में कीमत 100 रुपये के ऊपर पहुंच गयी है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गयी है। मुंबई में अब एक लीटर पेट्रोल का दाम 99.49 रुपये जबकि डीजल 91.30 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वैट (मूल्य वर्धित कर) जैसे स्थानीय करों और माल ढुलाई शुल्क के कारण ईंधन के दाम हर राज्य में अलग-अलग हैं।

राजस्थान में पेट्रोल पर वैट सर्वाधिक है। उसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान है। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिनों में मानक ईंधन के औसत मूल्य और विनिमय दर के आधार पर रोजाना कीमतों में संशोधन करती हैं। चार मई के बाद ईंधन के दाम में यह 12वीं बार वृद्धि की गयी है।

उससे पहले, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण 18 दिनों तक ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है। वहां पेट्रोल जहां 104.18 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर। इस महीने 12वीं बार दाम बढ़ने से पेट्रोल 2.81 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 3.34 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है।  

Web Title: Petrol, Diesel Price News: Petrol, Diesel Prices Hiked Again, check here new price list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे