गुजरात में पहली बार पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार

By भाषा | Updated: October 7, 2021 23:22 IST2021-10-07T23:22:50+5:302021-10-07T23:22:50+5:30

Petrol crosses Rs 100 per liter for the first time in Gujarat | गुजरात में पहली बार पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार

गुजरात में पहली बार पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार

अहमदाबाद, सात अक्टूबर गुजरात में पेट्रोल के दाम में ताजा बढ़ोतरी के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार राज्य में इस ईंधन की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई।

गुजरात पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद ठक्कर ने कहा कि 31 पैसे की तेज वृद्धि के कारण गुजरात और अहमदाबाद शहर के कई हिस्सों में पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य 100 रुपये से अधिक हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, 38 पैसे की ताजा बढ़ोतरी के बाद, बृहस्पतिवार को डीजल की कीमत बढ़कर 98.90 रुपये प्रति लीटर हो गई। आज अहमदाबाद और गुजरात के अधिकतर पेट्रोल पंपों में औसतन पेट्रोल 100.11 रुपये प्रति लीटर बेचा गया।’’

आंकड़ों के अनुसार गुजरात में पिछले तीन दिनों के दौरान एक लीटर पेट्रोल पर करीब 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol crosses Rs 100 per liter for the first time in Gujarat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे