गुजरात में पहली बार पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार
By भाषा | Updated: October 7, 2021 23:22 IST2021-10-07T23:22:50+5:302021-10-07T23:22:50+5:30

गुजरात में पहली बार पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार
अहमदाबाद, सात अक्टूबर गुजरात में पेट्रोल के दाम में ताजा बढ़ोतरी के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार राज्य में इस ईंधन की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई।
गुजरात पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद ठक्कर ने कहा कि 31 पैसे की तेज वृद्धि के कारण गुजरात और अहमदाबाद शहर के कई हिस्सों में पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य 100 रुपये से अधिक हो गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, 38 पैसे की ताजा बढ़ोतरी के बाद, बृहस्पतिवार को डीजल की कीमत बढ़कर 98.90 रुपये प्रति लीटर हो गई। आज अहमदाबाद और गुजरात के अधिकतर पेट्रोल पंपों में औसतन पेट्रोल 100.11 रुपये प्रति लीटर बेचा गया।’’
आंकड़ों के अनुसार गुजरात में पिछले तीन दिनों के दौरान एक लीटर पेट्रोल पर करीब 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।